Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

मास्टरबाग कस्बे में बीच सड़क पर महासंग्राम हाईवोल्टेज बवाल को देखने के लिए जुटी भीड़

मामूली कट लगने के बाद आपस में भिड़े बस व कार चालक  करीब एक घंटे ठप रहा यातायात, जाम में फसी एंबुलेंस
मास्टरबाग-सीतापुर (स्पष्ट आवाज़)। थाना इलाके के मास्टरबाग कस्बे में बीच सड़क पर महासंग्राम शुरू हो गया। वाहन में मामूली कट लगने के बाद अनुबंधित बस व कार चालक आपस में भिड़ गये। दोनों के बीच खूब मारपीट हुई। सड़क पर करीब एक घंटे यातायात ठप रहा। इस दौरान जाम में एंबुलेंस भी फंसी नजर आई। कई लोगों ने मिलकर बीच बचाव किया। तब जाकर मामला शांत हुआ। एसएचओ का कहना है मामूली कहासुनी हुई है आपस में दोनों पक्ष सुलह चाह रहे है। जानकारी के मुताबिक सरवा जलालपुर निवासी चालक संजय बुधवार को कैसरबाग डिपो की अनुबंधित बस लेकर बिसवां की तरफ से सिधौली की ओर निकला था। वही सीतारसोई निवासी कार चालक अविनाश अपने कई साथियों के साथ सिधौली की तरफ से बिसवां की ओर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों वाहन मास्टरबाग कस्बे के बरेठी तिराहे पर पहुंचे थे। इसी बीच क्रॉस करते समय बस ने कार में कट मार दी। जिससे बस व कार चालक के बीच आपस में कहासुनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ी कि दोनों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी। जमकर हो रही हाथापाई के बीच लोगों का जमावड़ा लग गया। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो पीआरबी पुलिस व स्थानीय लोगों ने बीच बचाब किया तब जाकर कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ। मार्ग पर करीब एक घंटे वाहनों के पहिए जाम हो गये। इस दौरान सड़क पर एंबुलेंस भी फंसी नजर आई। इस संबंध में एसएचओ जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि दोनों के बीच मामूली कहा सुनी हुई है वह आपस में सुलह चाह रहे है।

About The Author