Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

एसटीएफ ने मारी बाजी: बिशप जॉनसन स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल  गिरफ्तार 

paper leak case:  एसटीएफ ने बिशप जॉनसन स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल को किया गिरफ्तार,केस में अब तक 17 गिरफ्तारियां

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) परीक्षा में पेपर लीक मामले में प्रयागराज एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। पुख्ता सबूत मिलने के बाद एसटीएफ ने बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल पारुल सोलोमन को गिरफ्तार कर लिया है।

  • पुख्ता सबूत मिलने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी एसटीएफ कार्यालय से कई गई है
  • देर-शाम एसटीएफ ने न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया है
  • यह परीक्षा बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल में हुई थी

आरओ/एआरओ परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन को गुरुवार को  गिरफ्तार कर लिया है। पुख्ता सबूत मिलने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी एसटीएफ कार्यालय से कई गई है।  एसटीएफ ने न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया है।

 

आप बता दें कि  11 फरवरी 2024 को समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी  की परीक्षा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आयोजित की थी।  परीक्षा बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल में हुई थी। लेकिन, परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र लीक हो गया और विभिन्न माध्यमों से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

बताते चले कि जांच एसटीएफ को दी गई। मामले में 21 मार्च को चार अभियुक्तों के साथ म्योराबाद थाना कैंट निवासी अर्पित विनित यशवंत को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी विशप जॉनशन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज का परीक्षा संबंधी कार्य देखता था। पूछताछ में पता चला था कि पारूल सोलोमन ने ही अभियुक्त अर्पित की नियुक्ति की थी और पूर्व प्रिसिंपल के सहयोग से पेपर लीक किया गया है।

इसके बाद एसटीएफ ने पूर्व प्रिसिंपल को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया, सहयोग न करने पर उनकी भूमिका और भी पुख्ता हो गई। गुरुवार  को एसटीएफ ने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया तभी टीम ने गिरफ्तार कर लिया। केस में अब तक 17 गिरफ्तारियां एसटीएफ की जांच में पता चला था कि इसमें भोपाल की एक प्रिंटिंग प्रेस की भी भूमिका रही थी।

इसके बाद कड़ी दर कड़ी जोड़कर मामले के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा, सुभाष प्रकाश, विशाल दुबे, सुनील रघुवंशी समेत कुल 16 गिरफ्तारियां की गई। लेकिन बाद में जानकारी हुई थी  कि परीक्षा के पेपर आरोपियों ने 12-12 लाख रुपये में बेचे थे।

लाल प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ का कहना है कि विवेचना अभी जारी है। अन्य जिन लोगों की संलिप्तता सामने आएगी उनके खिलाफ भी विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Kanpur test first hit by rain: बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर बनाए 107 रन 

About The Author