Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

यूपी सरकार का ट्विटर अकाउंट हैक

WROCLAW, POLAND - FEBRUARY 12, 2020: Word HACKED made of small wooden letters, and TWITTER logo in the background. Studio shot.

UP Crime News उत्तर प्रदेश में साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। दो दिन पहले मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर अकाउंट को हैक करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश सरकार का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया।ट्विटर अकाउंट को हैक करने के साथ उसका डीपी बदल दिया गया और दो दर्जन से ज्यादा फर्जी ट्वीट किये गये। हालांकि ट्विटर अकाउंट को थोड़ी ही देर में तकनीकी विशेषज्ञों ने रिस्टोर कर लिया। मामले की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले शनिवार को साइबर अपराधियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर वाली डीपी बदल दी थी। ट्विटर अकाउंट से 500 से अधिक फर्जी ट्वीट किये गये थे।पिछले 48 घंटे से भी कम समय में साइबर अपराधियों ने दूसरी बार यह दुस्साहस किया है। तकनीकी विशेषज्ञों की टीम पूरे मामले की गंभीरता से पड़ताल कर रही है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन्हे उनके किये की सजा दिलायी जायेगी।

About The Author