Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

T-20 वर्ल्ड कप के लिए तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान की टीमें

टोक्यो ओलंपिक के बीच क्रिकेट के मैदान से T-20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले T-20 वर्ल्ड कप का तारीखों का ऐलान हो चुका है। दोनों टीमें 24 अक्टूबर को आमने-सामने हो सकती हैं। इस दिन रविवार है, ऐसे में लंबे वक्त के बाद किसी आईसीसी इवेंट में दोनों टीमों के बीच सुपर संडे पर कांटे की टक्कर होगी।

हालांकि, अभी आईसीसी की ओर से वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला होना तय है।

वर्ल्ड कप के लिए ये हैं ग्रुप्स

ICC की ओर से पिछले महीने ही वर्ल्ड कप के ग्रुप्स का ऐलान कर दिया गया था। भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप 2 का हिस्सा हैं। इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाना है।

टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 ग्रुप में भारत ग्रुप 2 का हिस्सा है। इस ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान भी हैं। इनके अलावा क्वालिफायर ग्रुप को पार कर आने वाली दो टीमें भी इनका हिस्सा होंगी।

साल का टी-20 वर्ल्ड कप यूएई और ओमान में खेला जा रहा है। पहले ये वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना था, लेकिन कोरोना संकट के चलते आईसीसी ने वेन्यू को बदल दिया। हालांकि, भारत ही अभी होस्ट है।

About The Author