Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

इतिहास को रखा बरकरार, वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को आठवीं बार किया चित, रोहित फिर चमके

IND VS PAK Match: पाकिस्तान को 30 ओवर में रौंदा... अहमदाबाद वनडे में भारत की धुआंधार जीत, रोहित फिर चमके - ind vs pak live score icc odi world cup 2023 matchअहमदाबाद। वर्ल्ड कप 2023 में बहु प्रतिशत भारत-पाकिस्तान महा मुकाबले में आज टीम इंडिया ने जबर्दस्त जीत हासिल की है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हालांकि, अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद भी भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और महज 191 रन ही बना पाए। भारत को जीत के लिए 192 रन बनाने थे और इसे भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारत ने शुरुआत से ही पाकिस्तान पर आक्रमण बनाए रखा। कप्तान रोहित शर्मा ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए भारत को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। डेंगू से वापसी कर रहे शुभमन गिल ने आज के मैच में कुछ खास कमाल नहीं किया। लेकिन कहीं ना कहीं एक अच्छी शुरुआत देने में अहम भूमिका निभाई। शुभमन गिल ने 16 रन बनाए जबकि विराट कोहली भी 16 रन पर आउट हुए। रोहित शर्मा ने एक छोर को संभाले रखा। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर की भी शानदार पारी देखने को मिली। अय्यर ने 53 रन की पारी खेली। इसके साथ ही भारत ने उस इतिहास को बरकरार रखा है जिसमें एकदिवसीय विश्व कप में उसे कभी भी पाकिस्तान से हार नहीं मिली है। अब तक विश्व कप के आठ मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान पर बुलंद जीत हासिल की है। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने दो सफलताएं हासिल की जबकि हसन अली को एक विकेट मिला। इससे पहले मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने विश्व कप के बहु प्रतीक्षित मुकाबले में पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रन पर आउटकर दिया। वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले 1999 में पाकिस्तानी टीम 180 रन पर आउट हो गई थी। नयी गेंद संभालने वाले सिराज और बुमराह ने अपनी लैंग्थ में बदलाव करके सीम का पूरा फायदा उठाते हुए पाकिस्तान के मध्यक्रम को निस्तेज कर दिया और विश्व कप में भारत की चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ आठवीं जीत का मार्ग प्रशस्त किया। कुलदीप यादव ने सऊद शकील (छह) और इफ्तिखार अहमद (चार) को लगातार आउट करके पाकिस्तान की परेशानियां और बढा दी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के रोहित शर्मा के फैसले पर कई भृकुटियां तनी होगी लेकिन भारत ने शुरू ही से मैच पर दबाव बनाये रखा। पाकिस्तान के लिये कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिये 82 रन जोड़े लेकिन उनके अलावा कोई साझेदारी नहीं बना सका। बाबर ने 58 गेंद में 50 और रिजवान ने 69 गेंद में 49 रन बनाये। सिराज ने पाकिस्तानी कप्तान को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। बाबर के आउट होते ही पूरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम उल्लास से मानों उछल पड़ा। एक लाख दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से आसमान गुंजायमान हो गया। रिजवान को बुमराह ने आफ कटर पर आउट किया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों अब्दुल्ला शफीक (20) और इमामुल हक (36) ने अच्छी शुरूआत की। सिराज ने शफीक को पगबाधा आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। तीसरे गेंदबाज के रूप में आये हार्दिक पंड्या को कुछ चौके लगे लेकिन उन्होने इमाम को पवेलियन भेजा। बाबर और रिजवान के क्रीज पर रहने तक पाकिस्तान की स्थिति मजबूत लग रही थी लेकिन एक विकेट ने जज्बात बदल दिये और हालात भी बदल दिये।

About The Author