Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

इन शहरो में बढ़ते जा रहें हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

New Delhi अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में लगातार जारी तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर आज लगातार 110वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में टिकाव रहा।केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः पांच और 10 रुपये घटाने की घोषणा के बाद 04 नवंबर 2021 को ईंधन की कीमतों में तेजी से कमी आई थी। इसके बाद राज्य सरकार के मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने के फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में भी वैट को कम करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद राजधानी में 02 दिसंबर 2021 को पेट्रोल लगभग आठ रुपये सस्ता हुआ था। डीजल की भी कीमतें हालांकि जस की तस बनी रहीं।केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद अधिकांश राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम कर दिया था, जिससे आम आदमी को काफी राहत मिली थी।पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की नित्य प्रतिदिन समीक्षा होती है और उसके आधार पर प्रतिदिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:
महानगर…………पेट्रोल………….डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली……………95.41…….. 86.67
कोलकाता ……104.67……..89.79
मुंबई …………..109.98………94.14
चेन्नई……………101.40……….91.43

About The Author