Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

मेले के दिन नगर पालिका से संपर्क कर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था- मंडलायुक्त

अप्रेन्टिसशिप मेले की ली गयी समीक्षा  -मण्डलायुक्त

मण्डलायुक्त श्री रंजन कुमार की अध्यक्षता में मंडलायुक्त सभागार में दिनांक 21 अप्रैल 2022 को पूरे प्रदेश में सभी जनपदों में आयोजित होने वाले अप्रेन्टिसशिप मेले की तैयारियों की समीक्षा की गयी। बैठक में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, सेवायोजन विभाग तथा उद्योग विभाग के मण्डल स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ अग्रणी औद्योगिक संगठनों तथा सी0आई0आई0, फिक्की, एसौचेम, पी0एच0डी0सी0सी0आई0, यू0पी0एस0आई0डी0सी0, आई0आई0ए0 आदि ने प्रतिभाग किया। बैठक में सभी को सम्बोधित करते हुये आयुक्त ने बताया कि युवाओं को विभिन्न उद्योगों में अप्रेन्टिसशिप पर रखे जाने पर जहाँ युवाओं को अपने हुनर को तराशने का अवसर प्राप्त होता है, वही उद्योगों की जनशक्ति में वृद्धि होती है। युवाओं को दिये जाने वाली छात्रवृत्ति का 25 प्रतिशत अधिकतम 1500 रु0 राष्ट्रीय शिशिक्षु प्रोत्साहन योजना से तथा इसी क्रम में रु0 1000/- मुख्यमंत्री शिशिक्षु प्रोत्साहन योजना से उद्योगों को प्रतिपूर्ति की जाएगी।
आयुक्त ने यह भी अपेक्षा की कि अप्रेन्टिसशिप योजना के क्रियान्वन के लिये जिन उद्योगों के पास 30 या 30 से अधिक कार्मिक हैं। वे भारत सरकार के पोर्टल https://www.apprentices
hipindia.gov.in पर पंजीकरण कराना एवं शिशिक्षुओं को योजित करना सुनिश्चित करें क्योकि शिशिक्षु अधिनियम 1961 (यथा संशोधित) के अन्तर्गत यह अनिवार्य है एवं ऐसे अधिष्ठान जिन्होने पंजीकरण के उपरान्त अभी तक प्रोफाईल पूर्ण नही की है तथा पोर्टल पर सीटें प्रदर्शित करते हुए शिशिक्षुओं को नियोजित नही किया है वे भी समस्त कार्यवाही पूर्ण करें। समस्त मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे औद्योगिक संगठनों/अधिष्ठानों की समस्या का निराकरण करते हुये उन्हे अधिक से अधिक संख्या में इस मेले में प्रतिभाग कर शिशिक्षुओं का चयन कराते हुए मेले के उद्देश्यों को प्राप्त करें।
उन्होंने कहा कि मेले के दिन प्रयाप्त स्थानों पर पुरुष एवं महिला शौचालयो की प्रथक -2 व्यवस्था की जाए और नगर पालिका से संपर्क कर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था, अग्निशमन विभाग से संपर्क कर मेले के दिन फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, और मीडिया बंधुओं के लिए अलग से हेल्पडेस्क की व्यवस्था किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

About The Author