Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी व मासूम बेटा घायल

 

एक बाइक पर सवार थे तीन लोग, मदद के बहाने उड़ाये स्वर्ण आभूषण
बहन के यहां दावत में जा रहा था परिवार, 3 किमी पहले जल्लापुर चौराहे पर हुआ हादसा

महोली (सीतापुर) । बहन के यहां बाइक से दावत में शामिल होने जा रहा एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। दरअसल, बाइक को टक्कर मार कर अनियंत्रित पिकअप चालक फरार हो गया। बाइक पर पति, पत्नी व पांच वर्ष का बेटा सवार था। हादसे में परिवार के मुखिया की मौत हो गई जबकि उसका बेटा व पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मामला पिसावां थाना क्षेत्र के जल्लापुर चौराहे का है।

मिली जानकारी के मुताबिक इमलिया सुल्तानपुर निवासी हारून (35) पुत्र गफूर अपने 5 वर्षीय बेटे आर्यन और पत्नी सोफिया के साथ पिसावां थाना क्षेत्र के बरगावां गांव में अपनी बहन के यहां दावत में शामिल होने जा रहे थे। जब उनकी बाइक बरगावां से करीब 3 किलोमीटर पहले जल्लापुर चौराहे पर पहुंची, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरे। सड़क हादसे में

हारून की मौके पर मौत हो गई जबकि बेटा आर्यन व पत्नी सोफिया गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पिसावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जबकि शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा। उधर भाई की मौत की सूचना के बाद बहन के घर में जश्न का माहौल मातम में तब्दील हो गया।

 

आखिर कौन ले गया घायल सोफिया के स्वर्ण आभूषण !

हादसे के बाद पिसावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद परिजनों ने दबी जुबान बताया कि सोफिया गले में सोने का हार और कानों में झाला पहन कर घर से आई थी। हादसे के बाद कोई व्यक्ति उनकी मदद करने के बहाने आया और स्वर्ण आभूषणों पर हाथ साफ करके चला गया। हैरत की बात यह है कि जहां पर हादसा हुआ है वहां पर पुलिस पिकेट भी रहती है। लेकिन पुलिस की मौजूदगी में घायलों के स्वर्ण आभूषणों को झटक ले कानून-व्यवस्था और पुलिसिया इकबाल को खुली चुनौती देने जैसा है। पीड़ित परिजनों का आरोप यह भी है कि इलाके में आए नाभागत दरोगा उनको मीडिया के सामने अपनी बात कहने से रोक रहे हैं हालांकि मृतक के परिजनों ने समाचार लिखे जाने तक तहरीर नहीं दी थी।

About The Author