Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

अभिनेता सनी देओल ने इस फिल्म से रखा था बॉलीवुड में कदम

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के अभिनय को काफी पसंद किया गया और उनको फिल्मफेयर पुरस्कार के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में नामांकन भी मिला। उनका जन्म 19 अक्टूबर, 1956 को साहनेवाल पंजाब में हुआ था। वह अभिनेता धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बड़े बेटे हैं। सनी देओल ने साल 1983 में आई फिल्म ‘बेताब’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री अमृता सिंह थी।

अपनी पहली ही फिल्म से सनी दर्शकों के दिलों पर भी राज करने लगे। इसके बाद सनी देओल कई फिल्मों में नजर आए। सनी की कुछ खास फिल्मों में त्रिदेव, चालबाज, घातक, घायल, जीत, डर, बॉर्डर, बिग ब्रदर, अपने, यमला पगला दीवाना, पोस्टर बॉयज आदि शामिल हैं। वहीं उन्होंने फिल्म घायल वन्स अगेन और फिल्म पल पल दिल के पास का निर्देशन भी किया। फिल्मों के अलावा सनी राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं और साल 2019 में भाजपा की तरफ से गुरदासपुर सीट पर सांसद बने।

सनी देओल सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है। सनी देओल ने हाल ही में अपनी फिल्म ग़दर 2 की घोषणा की है। इस फिल्म में वह एक बार फिर से अभिनेत्री अमीषा पटेल के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म चुप में भी नजर आएंगे। सनी देओल की निजी जिंदगी की बात करे तो उनकी शादी पूजा देओल से हुई है और इस कपल के दो बेटे करण और राजवीर देओल हैं।

About The Author