Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

तालिबान की जीत का जश्न मना रहे भारतीय मुसलमानों पर बरसे नसीरुद्दीन शाह, कही ये बड़ी बात

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने अफगानिस्तान में तालिबान का समर्थन करने वाले भारतीय मुस्लिमों पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने बुधवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि जो लोग तालिबान के पुनरुत्थान की खुशी मना रहे हैं, उन्हें खुद से सवाल करना चाहिए कि क्या वे अपने धर्म में सुधार करना चाहते हैं या पुरानी बर्बरता के साथ रहना चाहते हैं।

इस वीडियो में नसीरुद्दीन ने कहा कि हालांकि अफगानिस्तान में तालिबान का दोबारा हुकूमत पा लेना दुनियाभर के लिए फिक्र की बात है, लेकिन इस कम खतरनाक नहीं है हिंदुस्तानी मुसलमानों के कुछ तबकों का जो इस बर्बरता को लेकर जश्न मना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हर भारतीय मुसलमान को खुद से पूछना चाहिए कि उसे अपने मजहब में रिफॉर्म (सुधार), जिद्दत पसंदी (आधुनिकता, नवीनता) चाहिए या वे पिछली सदियों के जैसा वहशीपन चाहते हैं। मैं हिंदुस्तानी मुसलमान हूं और जैसा कि मिर्जा गालिब ने एक अरसा पहले कहा था, मेरा रिश्ता अल्लाह मियां से अनौपचारिक है। मुझे सियासी मजहब की जरूरत नहीं है। और खुदा वो वक्त ना लाएं कि वह इतना बदल जाए कि ह उने पहचान भी ना सके।

About The Author