Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

अफगानिस्तान : पंजशीर को जीतने आए 350 तालिबानी लड़ाके ढेर, 40 को बनाया बंधक

अमेरिकी सैनिक के जाने के बाद अफगानिस्तान पर कब्जा कर तालिबान अपनी मनमानी कर रहा है। लेकिन इस बीच तालिबानी आतंकियों के लिए पंजशीर को जीतना मुश्किल हो रहा है। पंजशीर पर कब्जा करने के लिए सैंकड़ों की संख्या में तालिबानी लड़ाको का दांव उल्टा पड़ रहा है। इन सब के बीच नॉर्दन एलायंस ने ट्विटर पर एक ट्वीट कर दावा किया है कि खावक इलाके में बीती रात हमला करने आए तालिबान के करीब 350 लड़ाकों को एनआरएफ द्वारा ढेर कर दिया गया है, जबकि 40 से अधिक को बंधक बना लिया है।  इस दौरान एनआरएफ ने कई अमेरिकी वाहन और हथियार भी जब्त किए हैं।

तालिबान ने पंजशीर में घुसने की कोशिश की

बता दें कि इससे पहले मंगलवार रात को भी तालिबान ने पंजशीर में घुसने की कोशिश की, जहां उसका मुकाबला नॉर्दन एलायंस के लड़ाकों से हुआ और दोनों गुटों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। वहीं स्थानीय पत्रकार ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है कि अफगानिस्तान के पंजशीर स्थित गुलबहार इलाके में तालिबान लड़ाकों और  नॉर्दन एलायंस के बीच झड़प हुई। जिसमें कई तालिबानी लड़ाके को बंधक बना लिया गया।

सोमवार रात को भी हुई थी मुठभेड़

वहीं सोमवार रात को भी नेशनल रजिस्टेंस फोर्स (एनआरएफ) के लड़ाकों ने तालिबानी आतंकियों को मार गिराने दावा किया। उन्होंने दावा किया कि मुठभेड़ में सात आतंकी मारे हैं, खुद उनके दो जवान भी घायल हुए हैं। अहमद मसूद के नेतृत्व में तालिबान के सामने हथियार उठा चुके पंजशीर के लड़ाकों ने इससे पहले भी 100 से अधिक तालिबानियों को घेर कर मारने का दावा किया था।

About The Author