Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

अफगानिस्तान: तालिबान ने पाकिस्तानी आतंकियों को किया जेल से रिहा, जानें वजह!

अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों ने अराजकता का माहौल खड़ा कर दिया है। जहां तालिबान ने अफगानिस्तान की जेलों में बंद पाकिस्तानी आतंकियों को रिहा कर दिया है। पाकिस्तान ने तालिबान द्वारा जेलों से छोड़े गए जैश के आतंकियों को शरण दी है। इससे साफ हो गया है कि पाकिस्तान आतंकियों का सबसे सुरक्षित ठिकानों में से एक है।

माना जा रहा है कि तालिबान ने अफगानिस्तान की जेलों में बंद जिन आतंकियों को छोड़ दिया है अब उनका इस्तेमाल पाकिस्तान भारत के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के जरिए घुसपैठ कराने में कर सकता है। पाकिस्तान के कई इलाकों में तालिबान की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ अप्रत्यक्ष रूप से चीन के साथ मिलकर परेशानियां खड़ी करने में लगा रहता है।

वकार की तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जैश आतंकवादी जिसका काबुल जेल से तालिबान द्वारा जबरन रिहाई के बाद रावलाकोट में स्वागत किया गया था। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (ISI) ने अफगानिस्तान की जेलों में बंद जैश आतंकवादियों को छोड़े जाने के बाद काबुल से इस्लामाबाद और उसके बाद रावलाकोट में आसानी से स्थानांतरित करने की सुविधा प्रदान की है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान पर लंबे समय से आरोप लगते रहे हैं कि वो तालिबान की मदद करता रहा है और चरमपंथी संगठन को हथियार की सप्लाई करता है।

About The Author