Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

अफगानिस्तान : पंजशीर में छिड़ी जंग, 40 लड़ाकों का शव छोड़कर भागे तालिबानी

एक तरफ जहां अफगानिस्तान में तालिबान सरकार बनाने की सोच रहा है, वहीं दूसरी तरफ पंजशीर के घाटी में कई जगह जंग छीड़ गया है। सोमवार से ही पंजशीर में तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस (NA) के लड़ाकों के बीच जंग चल रही है। पंजशीर के अलग-अलग इलाकों में तालिबान द्वारा घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। हालांकि, नॉर्दर्न एलायंस के अनुसार अभी तक तालिबान अपनी किसी भी कोशिश में सफल नहीं हुआ है। नॉर्दर्न एलायंस का कहना है कि पंजशीर की हर एंट्री पर हमारी नज़र है, शोतुल में तालिबान की ओर से घुसपैठ की कोशिश को हमने नाकाम कर दिया है।

शवों को छोड़ गए तालिबानी लड़ाके

तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के बीच यहां पर गोलीबारी हो रही है, लगातार मुठभेड़ जारी है। इस बीच नॉर्दर्न एलायंस का कहना है कि जहां पर गोलीबारी हुई वहां करीब 40 से अधिक तालिबानी लड़ाकों के शव पड़े हैं, बाद में हमने उन्हें वापस लौटाने की कोशिश की। हालांकि, राहत की बात ये है कि गुरुवार को दोनों पक्षों में कोई गोलीबारी नहीं हुई।

पंजशीर में लड़ाई से इतर तालिबान के सामने एक चुनौती ये भी है कि उसके लड़ाकों का काबुल में इलाज नहीं हो पा रहा है। क्योंकि काबुल के कई अस्पतालों में अभी स्टाफ काम पर नहीं लौटा है। यही कारण है कि तालिबान को नॉर्दर्न एलायंस के साथ कई मोर्चों पर जंग को लड़ना पड़ रहा है।

About The Author