Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

पाकिस्तान सरकार ने तहरीक-ए-तालिबान के 100 से अधिक कैदियों को किया रिहा

पाकिस्तान सरकार ने तहरीक-ए-तालिबान के 100 से अधिक कैदियों को रिहा किया है। सरकार ने कहा है कि ऐसा उसने सद्भावना दिखाने के लिए किया है।

रिपोर्टस के अनुसार रिहा किए गए अधिकतर वह दहशतगर्द हैं, जो सरकार की डि-रैडिकलाइजेशन (उग्रवाद से दूर करने की) प्रक्रिया का हिस्सा थे लेकिन उनके मामले में छह महीनों की ये प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई थी। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि जिन कैदियों को रिहा किया गया है, उनमें से ज्यादातर का डि-रैडिकलाइजेशन का कोर्स पूरा नहीं हुआ था।

टीटीपी ने गुजरे वर्षों में पाकिस्तान के अंदर कई भयानक हमले किए हैं। इसीलिए इस खबर को लेकर यहां कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर सरकार ने टीटीपी के 100 बंदियों को रिहा करने का फैसला क्यों किया? सरकार ने कहा है कि ऐसा उसने सद्भावना दिखाने के लिए किया है।

About The Author