Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

काबुल धमाकों पर दिखी तालिबान की मक्कारी, दावा- अमेरिका ने करवाए बम धमाके

काबुल धमाकों से पूरी दुनिया दहल उठी है। इस बीच काबुल विस्फोट करने वाले आतंकियों को खरी-खोटी सुनाने के बदले तालिबान अमेरिका को ही इस हमले का जिम्मेवार ठहरा रहा है। आतंकवादी संगठन तालिबान ने दावा किया है कि गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर हुए बम धमाके अमेरिका ने करवाए हैं। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट कर कहा है कि काबुल में गुरुवार शाम को कई धमाकों की आवाज सुनी गई। अमेरिकी बलों ने उनका सामान नष्ट करने के लिए यह धमाके करवाए हैं। इसको लेकर काबुल निवासी चिंतित नहीं हैं।

तालिबान के प्रवक्ता का कहना है कि एयरपोर्ट के बाहर दोहरे आत्मघाती बम विस्फोटों के कुछ घंटों बाद काबुल शहर में कम से कम सात विस्फोटों की आवाज सुनी गई, जिसमें अमेरिकी सैनिकों सहित 60 से अधिक लोग मारे गए थे। एक बम धमाका एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर और दूसरा धमाका एयरपोर्ट के बाहर बैरन होटल के पास हुआ।

राष्ट्रपति बाइडन की चेतावनी

काबुल हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस से आतंकियों को चेताया है और कहा कि उन्हें इन मौतों की कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि हम न भूलेंगे और न तुम्हें माफ नहीं किया जाएगा। हम चुन चुन कर शिकार करेंगे। उन्होंने कहा कि हम अफगानिस्तान में रह रहे अपने अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे, साथ ही अपने सहयोगियों को भी निकालेंगे। हमारा मिशन जारी रहेगा।

About The Author