Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

Tokyo Olympics: निएन चिन चेन को हरा सेमीफाइनल में पहुंचीं लवलीना बोर्गोहेंन, पदक पक्का

भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेंन ने शुक्रवार को टोक्यो ओलंपिक इतिहास रच दिया है। जहां चीनी ताइपे की चेन् निएन चिन को हराकर वह मुकेबाजी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। साथ ही उन्होंने देश के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर दिया।

यह इन खेलों में भारत का दूसरा पदक है। इससे पहले भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने ऐतिहासिक रजत पदक जीता था। क्वार्टर फाइनल में लवलीना ने महिलाओं की 69 किग्रा भार वर्ग में चीनी ताइपे की खिलाड़ी निएन चिन चेन को 4-1 से करारी शिकस्त दी।

अब सेमीफाइनल में लवलीना का मुकाबला मौजूदा विश्व चैंपियन तुर्की की बुसानेज सरमेनेली से होगा। जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में अन्ना लिसेंको को शिकस्त दी। दो बार की विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकीं लवलीना बोरगोहेन ने मैच के दौरान गजब का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिद्वंदी को हराया।

बता दें कि बीते साल लवलीना कोरोना संक्रमण का शिकार गई थीं। जिसके चलते वह अभ्यास करने के लिए यूरोप नहीं जा पाईं। चीनी ताइपे की खिलाड़ी निएन चिन चेन को हराने के बाद जैसे ही रेफरी ने उनका हाथ ऊपर उठाया वह खुशी के मारे फूली नहीं समाई और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं।

About The Author