Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

अफगानिस्तान : तालिबान ने की पत्रकार जियार याद और कैमरामैन की पिटाई, जानें वजह

तालिबान ने टोलो न्यूज के पत्रकार जियार याद और उसके कैमरामैन की पिटाई कर दी। ये लोग एक रिपोर्ट पर काम कर रहे थे। जियार याद और उनके कैमरामैन बाइस मजीदी काबुल शहर के शहर-ए-नवा इलाके में हाजी याकूब चौक में बेरोजगार लोगों और मजदूरों के फुटेज रिकॉर्ड कर रहे थे, जब तालिबान ने अस्पष्ट कारणों से उनकी पिटाई कर दी।

जियार ने बताया कि जब यह लोग फुटेज ले रहे थे तो तालिबान का एक सदस्य आया और अकारण बिना कुछ भी जाने-समझे कि ये लोग कौन हैं, इनसे मोबाइल और कैमरा छीन लिया। जब इन लोगों ने उन्हें अपने बैज दिखाए तो तालिबान ने इन्हें पीटना शुरू कर दिया।

गौरतलब है कि पत्रकारों ने तालिबान से मीडिया का समर्थन करने का आग्रह किया है। तालिबान ने 33 प्रांतों और काबुल शहर पर कब्जा कर लिया है। इस दौरान कई पत्रकारों को तालिबान ने पीटा भी है। परवान प्रांत के पत्रकार संघ के उप प्रमुख परवीज अमीनजादा ने बताया कि जबसे तालिबान ने अफगानिस्तान और काबुल पर नियंत्रण किया है, तबसे पत्रकारों के साथ तालिबान की झड़प सभी पत्रकारों के लिए चिंता का सबब बन गया है।

 

About The Author