Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

Festival Food Recipes : त्योहारों पर बनाएं ये 2 खास व्यंजन, जानें आसान रेसिपी

Festival Food Recipes: त्योहारों का दिन शुरु हो गया है। नाग पंचमी के बाद रक्षाबंधन, तीज, दशहरा और दिवाली का त्योहार आने वाले हैं। इस समय सबके मन में ये चलता है कि इस दिन क्या मीठा बनाया जाए। अगर आप संकोच कर रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं दो खास व्यंजन जो आसानी से आ बना सकते हैं। तो आईए जानते हैं रेसिपी।

काजू बर्फी कैसे बनाएं

आवश्यक सामग्री

1 कप पिसा हुआ काजू

5-6 बड़े चम्मच शुगर फ्री

4-5 केसर के लच्छे

पानी आवश्यकतानुसार

आधा चम्मच इलायची पाउडर

चांदी का वर्क।

बनाने की विधि

सबसे पहले एक कड़ाही में पानी, शुगर फ्री और केसर डालें। पानी में शुगर फ्री पूरी तरह से घुलने तक चलाएं। अब उसमें इलायची पाउडर डालें। मिश्रण गाढ़ा होने पर थोड़ा-थोड़ा करके पिसा काजू डालें, लगातार चलाती रहें ताकि गुठलियां ना पड़ें, अच्छी तरह मिलाकर धीमी आंच पर पकाएं।

अब तैयार मिश्रण को ठंडा करने के लिए रख दें। मिश्रण ठंडा हो जाने पर एक थाली में घी का हाथ घुमाएं और तैयार मिश्रण को पूरी तरह एक जैसा फैला दें। अब ऊपर से चांदी का वर्क लगाएं और अपनी पसंदानुसार चाकू की सहायता से काजू बर्फी कतली के काट लें। घर पर आसान तरीके से तैयार की गई इस बर्फी का भगवान को भोग लगाकर सर्व करें।

रवा लड्‍डू कैसे बनाएं

आवश्यक सामग्री

500 ग्राम सूजी (रवा)

500 ग्राम घी

400 ग्राम शक्कर का बूरा

20-25 किशमिश

इलायची पावडर एवं गुनगुना पानी।

बनाने की विधि

सबसे पहले सूजी को छानकर उसमें 2-3 बड़े चम्मच गरम घी का मोयन डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब सूजी को गुनगुने पानी से कड़ा गूंध लें। एक कड़ाही में घी गरम रखें और आटे के बड़े-बड़े मुठिए बनाकर धीमी आंच पर तल लें।

अब तले मुठिए को हाथ से बारीक मसलकर उसका रवा तैयार करके बारीक चलनी से छान लें। जब सारे मुठिए का जब रवा तैयार हो जाए तब उसे थोड़ी देर ठंडा होने के लिए रख दें। अब उसमें शक्कर का बूरा, इलायची पावडर डालकर मिश्रण को एकसार कर लें। अब अगर जरूरत हो तो और घी मिलाती जाएं, ताकि लड्‍डू आसानी से बन सकें। लड्‍डू बनाने के बाद ऊपर से एक-एक किशमिश चिपका दें। लीजिए तैयार है लाजवाब रवा लड्‍डू।

 

About The Author