Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

Windows 11: ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं विंडोज 11!, जानें आसान तरीका

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 को पिछले महीने लॉन्‍च कर दिया था। ऐसे में अब कई यूजर्स जल्द विंडोज 11 का इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसको Windows 10 OS के अगले वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। लेकिन विंडोज 11 को डाउनलोड कैसे करें? यह सवाल सभी के मन में चल रहा है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप विंडोज 11 को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 को अभी यूजर्स के लिए रिलीज नहीं किया है। हालांकि कंपनी ने यूजर्स को इसके प्रीव्‍यू वर्जन को ट्राई (How to try Windows 11 Free) करने का एक ऑप्‍शन जरूर दिया है। ऐसे में आप भी विंडोज 11 फ्री डाउनलोड कर ट्राई कर सकते हैं। हम यहां आपको इसे डाउनलोड करने का स्‍टेप बाई स्‍टेप प्रोसेस बता रहे हैं।

ऐसे करें Windows 11 डाउनलोड 

विंडोज 11 को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम में साइन अप करना होगा। इसके लिए आपको अपने पीसी या लैपटॉप की सेटिंग में जाकर अपडेट और सिक्‍योरिटी सेटिंग पर क्लिक करना है। यहीं पर आपको विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का ऑप्‍शन नजर आएगा।

विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम में आप विंडोज 11 अपडेट करने के लिए रजिस्‍टर कर साइन अप करें। वहीं इसके बाद यहां आपको प्राइवेसी स्‍टेटमेंट और टर्म्‍स ऑफ सर्विस के ऑप्‍शन दिखेंगे, इन्‍हें आप रिव्‍यू कर लें। इसे रिव्‍यू करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

अब आपको यहां इनसाइडर सेटिंग से Dev चैनल को सलेक्‍ट करना है। इसके बाद आपको डाउनलोड एंड इंस्‍टॉल विंडोज 11 का ऑप्‍शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें। अब यह डाउनलोड कम्‍प्लीट होने के बाद आपको रिस्‍टार्ट नाउ के बटन पर क्लिक करना है।

रिस्‍टार्ट प्रोसेस पूरा होने के बाद एक बार फिर आप सेटिंग में सिक्‍योरिटी एंड अपडेट ऑप्‍शन पर जाएं। यहां आपको अब विंडोज 11 के लिए विंडोज अपडेट ऑप्‍शन पर जाना है। इसके बाद आप चेक फॉर अपडेट ऑप्‍शन पर क्लिक करें। अब आपके पीसी या लैपटॉप में विंडोज 11 डेवलेपर बिल्‍ड डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी। प्रोसेस कम्‍प्‍लीट होने के बाद यह आपके पीसी या लैपटॉप में इंस्‍टॉल हो जाएगी।

About The Author