Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

टीकाकरण में बना नया कीर्तिमान, पीएम के बर्थडे पर पहली बार लगे दो करोड टीके

देश में शुक्रवार को टीकाकरण कार्यक्रम के तहत रिकॉर्ड तोड़ टीके लगाए गए। टीकाकरण अभी जारी है और शाम 5 बजकर 15 मिनट तक ही 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को आज वैक्सीन लगाई गई है। एक दिन में कभी भी न भारत में और न ही दुनिया के किसी और देश में इतनी ज्यादा संख्या में वैक्सीन नहीं दी गई है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय और भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर वैक्सीन टीकाकरण 2 करोड़ करने का लक्ष्य निर्धारित किया था और ऐसी संभावना है कि आंकड़ा अब ढाई करोड़ को भी पार कर सकता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चलाए जा रहे वैक्सीन सेवा अभियान के तहत तेजी से टीके लगाए जा रहे हैं। अभी तक एक दिन में इससे ज्यादा टीके नहीं लगाए गए हैं।

टीकाकरण को तेज गति देने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेष रणनीति तैयार की थी। देशभर में 1.09 लाख से ज्यादा केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। कोविन पोर्टल के मुताबिक, देशभर में कुल 1,09,686 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें 1,06,327 सरकारी हैं जबकि 3,359 प्राइवेट टीकाकरण केंद्र हैं।

About The Author