Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

साप्ताहिक पैठ के जरिए हो रही हमास जैसा संगठन खड़ा करने की साजिश-संगीत सोम

मेरठ। अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के बाद अब मेरठ में ठाकुर समाज की बड़ी बैठक आयोजित की गई। स्पोट्र्स क्लब साकेत में रविवार को ठाकुर समाज की ओर से बड़ी सभा का आयोजन किया गया है जिसमें विधायक संगीत सोम बोले कि हम आतंकवाद के विरोध में हैं। कहा कि देशभर में हर सप्ताह लगने वाली सप्ताहिक पैंठ में कुछ लोग पैसा इक_ा कर रहे हैं। इसकी जांच होनी चाहिए कि क्या इस पैसे से हमास जैसा संगठन तो नहीं तैयार किया जा रहा। अलीगढ़ से लेकर कश्मीर तक हमास के समर्थन में प्रदर्शन हो रहा है। समर्थन करने वाले भी आतंकवादी ही हैं। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय जैसे संस्था में ताले डाल देना चाहिए जहां आतंकवाद पढ़ाया जाता है। उन्होंने कहा कि हम इस्राइल के साथ हैं। इस्राइल के समर्थन का विरोध करने वाले मौलाना तौकीर रजा जैसे लोगों को जेल में डाल देना चाहिए। विधायक संगीत सोम ने एक समाज के लोगों द्वारा लगाई जा रेहड़ी खोमचे वालों से सामान लेने का बहिष्कार करने का आह्वान अपने समाज से किया। पश्चिम उत्तर प्रदेश के बंटवारे पर संगीत सोम ने कहा कि हम इसका विरोध करते हैं पश्चिम के जिलों को मिलाकर दिल्ली से जोड़ा जाए। बैठक में आए राजपूत समाज के लोगों से उन्होंने कहा कि हमें इस पर चिंतन करना होगा कि आज हम यहां क्यों इक_े हुए हैं। इस चिंतन की जरूरत क्या क्यों पड़ी। हकीकत तो यह है कि आज पश्चिम में स्थिति खराब है। समाज को इस पर मंथन करना होगा। हमारी माता.बहनों ने अपनी आन के लिए जौहर दिया था। हमें आज भी देखना है कि जौहर क्यों होता था। हमारा इतिहास बलिदान से भरा है। हमें अपना इतिहास याद रखना होगाए हमें जो चाहिए वह संविधान के दायरे में रहकर लेना होगा।

About The Author