Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

यूपी में बना सबसे लंबा रनवे वाला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, इस दिन पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

गोरखपुर। पूर्वांचल में स्थित कुशीनगर को प्रदेश का सबसे लंबा रनवे वाला हवाई अड्डा होने का गौरव है। वाराणसी और लखनऊ के बाद यह तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। 20 अक्तूबर से इस तीसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान शुरू होगी। तो आइए जानते हैं प्रदेश के सबसे लंबे रनवे वाले इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बारे में…

प्रदेश का सबसे लम्बा रवने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है। इसकी लम्बाई 3.2 किलोमीटर और चौड़ाई 45 मीटर है। रनवे की क्षमता चार आगमन, चार प्रस्थान फ्लाइट प्रति घंटा है। रात में भी उड़ान को संभव बनाने को कदम उठाए जा रहे हैं। अंतरिम पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग 3600 वर्गमीटर में बनी हुई है। पीक ऑवर पैसेंजर क्षमता 300 की है।

ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को 05 मार्च 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच एमओयू हस्ताक्षरित हुआ था। 10 अक्तूबर 2019 को प्रदेश सरकार ने इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी को हैंडओवर किया था। 24 जून 2020 को केंद्रीय कैबिनेट ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दे दिया। 22 फरवरी 2021 को डीजीसीए ने इसे लाइसेंस देकर अंतरराष्ट्रीय उड़ान की मंजूरी दी। 20 अक्टूबर को पीएम मोदी इसका शुभारंभ करेंगे।

About The Author