Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

बिना मास्क बैंक में गया एक शख्स, रोकने पर निकाल लिए अपने सारे पैसे!

कोरोना महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। इसलिए कई देशों में अभी भी मास्क लगाना अनिवार्य है। ऐसे में जब एक करोड़पति शख्स बिना मास्क लगाए बैंक में गया तो वहां खड़े सिक्योरिटी गार्ड को टोकने पर युवक ने बैंक में जमा अपने सारे पैसे निकाल लिए। यह अजीबोगरीब मामला चीन के शंघाई शहर का है। इतना ही नहीं, शख्स ने बैंक कर्मचारियों को सारे नोट हाथ से गिनकर देने की अनोखी सजा भी सुनाई। इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

रिपोर्टस के अनुसार शंघाई शहर में स्थित बैंक ऑफ शंघाई में स्टाफ के व्यवहार और सर्विस को बेहद बुरा बताते हुए करोड़पति शख्स ने अपने अकाउंट से 5 मिलियन युआन यानी लगभग 5,84,74,350 रुपये कैश निकाल लिए। सनवियर के नाम से पहचाने जाने वाले इस शख्स ने बैंक स्टाफ को सजा देते हुए नोटों की गड्डी को मशीन के बजाय हाथ से गिनकर देने के लिए कहा। जिसके बाद बैंक में मौजूद सभी लोग नोट गिनने लगे। इसके बाद शख्स ने पैसे ले जाकर दूसरे बैंक में जमा कर दिए।

sp

रिपोर्टस के अनुसार शख्स का कहना है कि बैंक के सिंगल करेंसी काउंटर से इस अमाउंट को निकालने में दो बैंक कर्मियों को करीब 2 घंटे का समय लगा। कैश इतना ज्यादा था कि शख्स को इसे ले जाने के लिए 4 सूटकेस मंगाने लगे। वहीं बैंक स्टाफ की नोट गिनते हुए वायरल हुई तस्वीरें लोगों को खूब पसंद आ रही हैं।

About The Author