Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

इन सरकारी विभागों में निकली हैं बंपर भर्ती, यहां जाकर जल्द करें आवेदन

job

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। जहां सरकारी विभागों में बंपर भर्ती निकली है। जिनके लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बेसिल भर्ती की रिक्तियों का विवरण

सलाहकार तकनीकी (होम्योपैथी): 3 पद

सलाहकार (लेखाकार): 1 पद

सलाहकार (आईटी): 1 पद

कानूनी अधिकारी (सलाहकार): 1 पद

सलाहकार (प्रशासन): 3 पद

निजी सचिव: 1 पद

सीनियर टेक्निकल ऑफिसर: 5 पद

स्टेनोग्राफर: 3 पद

जूनियर टेक्निकल ऑफिसर: 2 पद

बीईसीआईएल (BECIL) भर्ती 2021

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बीईसीआईएल) ने राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग, नई दिल्ली के कार्यालय में तैनाती के लिए अनुबंध के आधार पर रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन पत्र बेसिल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.becil.com/vacancies पर उपलब्ध हैं, जिसे उम्मीदवार 9 अगस्त तक भरकर जमा कर सकते हैं।

 बिहार पुलिस ने निकालीं हैं बंपर नौकरियां

बिहार पुलिस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर स्पोर्ट्स कोटे के तहत 106 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयन प्रक्रिया के जरिए सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट biharpolice.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आरपीएससी भर्ती 2021 की अहम तिथियां

आरपीएससी भर्ती अधिसूचना : 20 जुलाई, 2021

राज्य सेवा और अधीनस्थ सेवा परीक्षा सिलेबस : 22 जुलाई, 2021

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 28 जुलाई, 2021

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 27 अगस्त, 2021

आरपीएससी आरएएस परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

आरपीएससी आरएएस व आरपीएस भर्ती 2021

आरपीएससी आरएएस 2021 भर्ती ने न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और आयु सीमा के संदर्भ में निम्नलिखित पात्रता मानदंड निर्धारित किए हैं: 

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उसे देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी के लिखने, पढ़ने और बोलने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। आरपीएससी आरएएस भर्ती 2021 के राजपत्रित पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष है। जबकि, अराजपत्रित पदों के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष है।

यूपी में 33 हजार से ज्यादा भर्तियां

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमिशन ने नया भर्ती कैलेंडर जारी किया है। जिसके मुताबिक, यूपी में 33000 से ज्यादा पदों पर सरकारी नौकरी की भर्ती होगी। यह भर्ती अगले साल मार्च से होगी। अभ्यर्थी upsssc.gov.in के जरिए भर्ती कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं।

एसबीआई में अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन का आखिरी दिन

भारतीय स्टेट बैंक ने अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयन प्रक्रिया के जरिए आवेदकों की भर्ती 6100 पदों पर की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी 2021: आरपीएससी भर्ती शुरू

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी भर्ती 2021 के तहत राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत राजस्थान सरकार के प्रशासनिक सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा और राजस्थान राजस्व सेवा समेत अन्य विभागों में कुल 988 रिक्त पदों पर अधिकारियों का चयन किया जाएगा।

आरपीएससी भर्ती आवेदन 28 से शुरू होंगे

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी भर्ती 2021 के तहत 988 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आरपीएससी भर्ती 2021 (आरएएस / आरटीएस) तीन चरणों की भर्ती परीक्षा है- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार। आरपीएससी ने इस भर्ती की अधिसूचना 20 जुलाई, 2021 को जारी कर दी थी। जबकि सिलेबस 22 जुलाई, 2021 को जारी किए गए हैं। इसके आवेदन 28 जुलाई से शुरू होंगे।

यूपीएससी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में रिक्तियों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। इन रिक्तियों पर पत्रकार आवेदन कर सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय में रिक्त 34 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी कि सीनियर ग्रेड इंडियन इंफोर्मेशन सर्विस के लिए यह पद स्थायी हैं और भारतीय सूचना सेवा के ग्रुप ‘बी’ (गैजेटेड) श्रेणी के अधीन है। इसके तहत दो रिक्तियां दिव्यांग (पीडब्ल्यूबीडी) वाले आवेदकों की श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। सूचना प्रसारण मंत्रालय में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त है।

About The Author