Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

समलैंगिक विवाह पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अध्ययन कर रही है कांग्रेस :

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह के मुद्दे पर एक फैसला सुनाया है। इस फैसले का कांग्रेस अध्ययन कर रही है। आने वाले दिनों में कांग्रेस इस मुद्दे पर अपना विस्तृत पक्ष रखेगी।  उन्होंने आज एक्स पर लिखा, “समलैंगिक विवाह और इससे संबंधित मुद्दों पर हम आज सुप्रीम कोर्ट के अलग-अलग और बंटे हुए फैसलों का अध्ययन कर रहे हैं। इस पर बाद में हम एक विस्तृत प्रतिक्रिया देंगे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमेशा से हमारे सभी नागरिकों की स्वतंत्रता, इच्छा, स्वाधीनता और अधिकारों की रक्षा के लिए उनके साथ खड़ी है। हम, एक समावेशी पार्टी के रूप में, बिना किसी भेदभाव से भरे प्रक्रियाओं  न्यायिक, सामाजिक और राजनीतिक  में दृढ़ता से विश्वास करते हैं।”
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने आज अपने फैसले में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से इनकार किया है। कोर्ट ने कहा है कि स्पेशल मैरिज एक्ट के प्रावधानों में बदलाव की जरूरत है या नहीं, यह तय करना विधायिका का काम है।

About The Author