Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे परिवार की गाड़ी हादसे में तीन की मौत, 12 घायल

धौलपुर में बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एनएच 11बी पर कैला देवी माता धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी अलसुबह मालवाहक वाहन से आमने-सामने टकरा गई। दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वही एक दर्जन के करीब लोग घायल हो गए। दो परिवार मुंडन कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे तब ये हादसा हुआ। अलसुबह हुए हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों को खबर लगते ही वे मौके पर पहुंचे, जिन्होंने दुर्घटना की सूचना बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। घायलों में आधा दर्जन सवारियों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी फोर व्हीलर गाड़ी उत्तर प्रदेश के आगरा से कैला देवी गई थी। श्रद्धालु कैला देवी दर्शन कर वापस लौट रहे थे। लौटते वक्त एनएच 11बी खनपुरा गांव के पास सामने से आ रहे मालवाहक वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सवारियों की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से फंसी हुई सवारियों को गाड़ी के अंदर से निकाला। सदर थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में 12 घायलों को वाहनों से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

जहां से गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है। वहीं शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। कार सवार आगरा के एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। सभी आपस में रिश्तेदार हैं। ये दो परिवार के लोग एक साल के बेटे का मुंडन कराने के लिए कैलादेवी आए थे। लौटते वक्त उनकी गाड़ी सामने से आ रही केले से भरी लोडिंग गाड़ी से टकरा गई। चालक केले लेकर बाड़ी जा रहा था। हादसे में रूनकता गांव की रहने वाली 22 वर्षीया जमुना की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा इको गाड़ी के ड्राइवर राघवेंद्र उर्फ रंजीत निवासी किरावली और यात्री सचिन जाटव निवासी कोपथला की मौके पर मौत हो गई। पोस्टमार्टम कर शव जिला अस्पताल में रखवाए गए हैं।

पुलिस के अनुसार कार में 15 लोग सवार थे।  वहीं हादसे में केला लेकर जा रही लोडिंग गाड़ी का ड्राइवर योगेश निवासी तोर भी गंभीर घायल हो गया, जिसे आगरा के निजी अस्पताल में रेफर किया गया। आगरा के रुनकता निवासी प्रभु सिंह एवं भगवान सिंह दोनों पड़ोसी अपने-अपने बच्चों का मुंडन कराने एक ही गाड़ी से कैला देवी गए हुए थे। परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम को कैला देवी पहुंच गए थे। दर्शन करने के बाद रात्रि को वापसी हुई थी, लेकिन एनएच 11बी (NH 11B) खनपुरा गांव के नजदीक मालवाहक वाहन से सामने से टक्कर हो गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

About The Author