Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

श्राद्ध में बचा दूषित भोजन खाने से करीब 12 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

भरतपुर में श्राद्ध का बचा दूषित भोजन खाने से 12 लोग बुरी तरह बीमार पड़ गए हैं। जिसके बाद सभी बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला कुम्हेर थाना क्षेत्र के सैह गांव का है। बताया जा रहा है कि दूषित भोजन खाने से करीब 12 लोग फूड पाइजनिंग का शिकार हो गए। उन्हें इलाज के लिए कुम्हेर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

ग्रामीणों के अनुसार सूरज गुर्जर नाम के एक व्यक्ति के यहां 25 सितम्बर को श्राद्ध में बचे खाने को रख दिया गया था। उस बचे हुए खाने को रविवार को परिवार के सदस्यों के खाने के बाद कुछ पड़ौसियों को बांट दिया गया था।

दूषित भोजन को खाने के बाद अचानक सैह निवासी पप्पू,मनु, प्रियंका, तनु, रजीता, निखिल, ब्रजलता, सुनीता, मोना, सूरजभान, संगीता, अनीता की तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टी दस्त होने लगे। सभी को कुम्हेर सीएचसी इलाज के लिए लाया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ जीतेन्द्र सिंह फौजदार ने बताया कि सभी फूड पॉइजनिंग के शिकार व्यक्तियों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। अभी सभी खतरे से बाहर है।

About The Author