Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन!

गरीबों के लिए सरकार अनेक योजनाएं लाती है। लेकिन किसी को लाभ मिल जाता है तो किसी को नहीं। हर कोई एक अपना घर बनाने का सपना जरूर देखता है। अमीर व्‍यक्ति को आसानी से मिल जाता हैं, लेकिन गरीब व्‍यक्ति का सपना सपना रह जाता है। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 के बारे में जरूर जानना चाहिए।

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना भारत में साल 2015 से चल रही है, ऐसे में बहुत सारे लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं, लेकिन कई अभी हैं ऐसे हैं जो जानकारी के अभाव में योजना का लाभ उठा पाने से वंचित हैं। यही कारण है कि आज हम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में विस्‍तृत रूप से जानकारी देने वाले हैं?

प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 क्‍या है?

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत मोदी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेहद ही सस्‍ते दामों में घर मुहैया करा रही है। इस योजना के तहत मोदी सरकार घर खरीदने वालों को सब्सिडी देती है। केंद्र सरकार की तरफ से योजना के लाभार्थियों को अधिकतम 2.67 लाख तक की सब्सिडी दी जाती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना की कब हुई शुरूआत

साल 2015 में नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत की थी। इस योजना को तीन चरणों में विभाजित किया गया है। योजना का पहला चरण अप्रैल 2015 में शुरू किया गया था, जो मार्च 2017 तक चला। इस दौरान 100 से भी ज्‍यादा शहरों में घरों को निर्माण कराया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना का दूसरा चरण अप्रैल 2017 में शुरू हुआ, जो मार्च 2019 तक चला। इस दौरान सरकार ने 200 से भी ज्‍यादा शहरों में मकान बनाकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को दिए। वहीं योजना का तीसरा चरण अभी चल रहा है, इसकी शुरुआत अप्रैल 2019 में हुई थी। वहीं योजना का यह चरण 21 मार्च 2021 को खत्‍म होना था, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे 31 मार्च 2022 तक के लिए और आगे बढ़ा दिया है।

कौन ले सकता है योजना का लाभ

  • इस योजना का लाभ उन्‍हीं लोगों को मिलता है जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर के लिए आवेदन करते हैं। इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदकों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। यह कैटेगरी EWS, LIG और MIG हैं। इसमें EWS और LIG कैटेगरी में लाभ पाने के लिए परिवार की मुख्‍य सदस्‍य महिला होनी चाहिए।
  • EWS के तहत इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले व्‍यक्ति की सालाना आय 3 लाख रुपए से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए।
  • LIG के लिए आवेदन करने वाली व्‍यक्ति की सालाना न्‍यूनतम आय 3 लाख और अधिकतम आय 6 लाख रुपए तक होनी चाहिए।
  • MIG के लिए आवेदक की वार्षिक आय 12 लाख से 18 लाख तक होनी चाहिए।
  • इसके साथ ही इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक की न्‍यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 55 साल होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्‍यक्ति या महिला के नाम पर पहले कभी कोई अन्‍य मकान नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक व्‍यक्ति या महिला पहले कभी इस योजना का लाभ न पाया हो।
  • आवेदन करने वाले व्‍यक्ति या महिला के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है।
  • योजना 2021 का लाभ पाने के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की पासबुक

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmaymis.gov.in/) पर साइन अप/लॉग इन करना है। अब यहां आवेदक को अपनी कैटेगरी को सलेक्‍ट करना है। EWS, LIG या MIG में अपनी कैटेगरी का चुनाव करने के बाद आवेदक को अपने आधार कार्ड की डिटेल यहां अपडेट करनी हैं। इसके बाद वेबसाइट पर आपकी पर्सनल डिटेल्‍स भरने के लिए फॉर्म ओपेन हो जाएगा। यहां डिटेल्‍स भरने के बाद आपको एक कैप्‍चा कोड मिलेगा। कैप्‍चा कोड फिल करके आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

About The Author