Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

इस दिन आईआईएमसी सत्रारंभ समारोह का शुभारंभ करेंगे लोकसभा अध्यक्ष

भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) का सत्रारंभ समारोह 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार, 25 अक्टूबर को सुबह साढ़े दस बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। कोरोना के कारण इस वर्ष पांच दिवसीय सत्रारंभ समारोह ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के संयोजक और डीन (अकादमिक) प्रो. गोविंद सिंह ने बताया कि इस पांच दिवसीय आयोजन में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव एवं आईआईएमसी के अध्यक्ष अपूर्व चंद्र, दूरदर्शन के महानिदेशक मयंक अग्रवाल, प्रख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी एवं फिल्म अभिनेता अनंत महादेवन जैसी जानी-मानी हस्तियां विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगी।

कार्यक्रम के समापन सत्र में आईआईएमसी के पूर्व छात्र नए विद्यार्थियों से रूबरू होंगे। इन पूर्व छात्रों में आज तक के न्यूज़ डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद, इंडिया न्यूज के प्रधान संपादक राणा यशवंत, जनसंपर्क विशेषज्ञ सिमरत गुलाटी, इफको के जनसंपर्क प्रमुख हर्षेंद्र सिंह वर्धन एवं आईआईएमसी एलुमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष कल्याण रंजन शामिल हैं। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आईआईएमसी के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।

About The Author