Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

हिमाचल प्रदेशः भूस्खलन से चिनाव नदी का बहाव रुका, गांव छोड़कर भागे लोग

हिमाचल प्रदेश के लाहौल में चिनाव नदी में भारी भूस्खलन के चलते पानी का बहाव रुक गया है। जिला प्रशासन ने आसपास के गांववालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की हिदायत जारी की है। पानी का बहाव रुकने के कारण साथ लगते गांवों की जमीन व गांव को खतरा बढ़ गया है। नदी बांध का रूप ले चुकी है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक सुदेश कुमार मोक्टा ने बताया अभीतक किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। यह भूस्खलन लाहौल के उदयपुर उपमण्डल के नालडा गांव में हुआ है। घटना शुक्रवार सुबह नौ बजकर बीस मिनट पर हुई है। भूस्खलन से चिनाव नदी का बहाव रुक गया है। केवल 15 से 20 फीसदी तक पानी का बहाव अभी नदी से हो रहा है। गांव के लोगों को सुरक्षित जगहों पहुंचाया गया है। एनडीआरफ की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। हेलीकॉप्टर को भी घटनास्थल पर भेजा गया है। प्रशासन लगातार घटना पर नजर रखे हुए है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार नदी का पानी भूस्खलन के ऊपर से बहना शुरू हो गया है और सुरक्षा के तौर पर नदी के बहाव की दिशा में नीचे के गांवों को खाली करवाया गया है। अभीतक स्थिति नियंत्रण में है।

About The Author