Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

ममता के मंत्री ने फिलिस्तीन के समर्थन में कोलकाता की सड़कों पर निकाला  जुलूस, लगे फ्री फिलिस्तीन के नारे

कोलकाता। इजरायल पर हमास के आतंकवादियों के भीषण हमले के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद की निंदा की है और इजरायल के साथ मजबूती से खड़े रहने का रुख अख्तियार किया है। दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कैबिनेट में पुस्तकालय मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी के नेतृत्व में शनिवार को हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग फिलिस्तीन के समर्थन में सड़कों पर उतर गए। उनके हाथों में बैनर पोस्टर थे जिसमें इजरायल के खिलाफ नारे लिखे गए थे। इस रैली से फ्री फिलिस्तीन के भी नारे लगे। सिद्दीकुल्ला चौधरी पश्चिम बंगाल में जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष हैं। उनकी अध्यक्षता में जुटे मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और फिलीस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की। इन लोगों ने इजरायल के खिलाफ भी नारे लगाए।  सिद्दीकुल्ला चौधरी ने कहा कि संगठन ने देशव्यापी प्रदर्शन का निर्णय लिया था। उसी सिलसिले में कोलकाता में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। उधर जमिअत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने भी एक बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इजरायल फिलीस्तीन के बीच संघर्ष में मध्यस्तता की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी को अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर इस जंग को तुरंत रोकने चाहिए।

About The Author