Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

अब WhatsApp से भी बुक कर सकते हैं वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट, जानें पूरा तरीका

WhatsApp अपने ग्राहकों के लिए बड़ी सुविधा का प्लेटफॉर्म बन गया है। हर समय इसमें नए फीचर के साथ इसका निर्माण हो रहा है। इस दौरान WhatsApp से अब कोरोना वैक्सीनेशन स्लॉट को भी बुक किया जा सकता है। इसके लिए यूजर्स को वॉट्सऐप पर MyGov Corona Helpdesk पर जाना होगा। बता दें कि कुछ दिन पहले ही WhatsApp पर वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सुविधा मिली है जिसके बाद अभी तक करीब 32 लाख सर्टिफिकेट डाउनलोड किए गए हैं।

WhatsApp से कैसे बुक करें वैक्सीन स्लॉट?

  1. पहला काम यह है कि आप अपने फोन MyGov Corona Helpdesk चैटबॉट का नंबर +91-9013151515 सेव करें।
  2. अब व्हाट्सएप ओपन करें और MyGov Corona Helpdesk कॉन्टेक्ट को ओपन करें।
  3. अब Book Slot लिखकर मैसेज करें।
  4. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर छह अंकों का एक ओटीपी आएगा।
  5. इसके बाद आपसे लोकेशन, तारीख और वैक्सीन का नाम चुनने का विकल्प मिलेगा।
  6. इसके बाद आपके पिन कोड के हिसाब से आपको नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर दिया जाएगा।

WhatsApp पर कैसे वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में +91-9013151515 को सेव करें।
  • इसके बाद व्हाट्सएप ओपन करें।
  • इस नंबर पर ‘COVID Certificate’ या ‘Download Certificate’ लिखकर भेजें।
  • अब आपके नंबर पर 6 अंकों का एक OTP आएगा।
  • अब ओटीपी को चैट में भेजें।
  • अब उस मोबाइल नंबर से कोविन पोर्टल पर रजिस्टर्ड सभी मेंबर की लिस्ट दिखेगी।
  • अब जिसका सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है, उसका सीरियल नंबर टाइप करके भेजें
  • मैसेज भेजते ही आपके पास PDF फॉर्मेट में वैक्सीन सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

व्हाट्सएप के अलावा आप कोविन पोर्टल से भी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। कोविन पोर्टल पर भी आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन करना होगा। उसके बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकेगा। बता दें कि इसी व्हाट्सएप चैटबॉट का इस्तेमाल सरकार पिछले साल से कोरोना का अपडेट देने और कोरोना से जुड़े लोगों के सवालोंं के जवाब देने के लिए कर रही है।

About The Author