Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

पीएम मोदी ने धर्मगुरु पोप फ्रांसिस से की मुलाकात, भारत आने का दिया न्योता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वेटिकन सिटी में रोमन कैथोलिक धर्मगुरु पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने जलवायु परिवर्तन और गरीबी से निपटने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्योता दिया। पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस से की मुलाकात की तस्वीरे साझा की है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पोप फ्रांसिस के साथ बहुत गर्मजोशी पूर्ण मुलाकात हुई। मुझे उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला और उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित भी किया। गौरतलब है कि आखिरी बार पोप की यात्रा 1999 में हुई थी जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे और पोप जॉन पॉल द्वितीय भारत आए थे।

प्रधानमंत्री की रोमन कैथोलिक धर्मगुरु के साथ बीस मिनट के लिए निर्धारित बैठक करीब एक घंटे तक चली। प्रधानमंत्री मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल भी वेटिकन सिटी पहुंचे थे, जहां उनका बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री ने वेटिकन सिटी की अपनी यात्रा के दौरान सेक्रेटरी ऑफ स्टेट कार्डिनल पेत्रो पारोलिन से भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री इसके बाद जी 20 शिखर वार्ता में विश्व नेताओं के साथ कोरोना महामारी से निपटने के उपायों औऱ विश्व की अर्थव्यवस्था की बहाली के बारे विचार विमर्श करेंगे। शिखर वार्ता में सतत विकास और जलवायु परिवर्तन के संकट पर भी विचार विमर्श करेंगे।

About The Author