Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

रोम में यूरोपीय कमीशन और परिषद के अध्यक्ष से पीएम मोदी ने की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को रोम में यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डर लेयन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल से मुलाकात की। मुलाकात की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विशेष रूप से व्यापार, वाणिज्य, संस्कृति और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में भारत-यूरोपीय संघ की दोस्ती को गहरा करने पर हमने व्यापक बातचीत की।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने रोम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। यहां पहुंचे भारतीय समुदाय से भी प्रधानमंत्री ने मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर अपनी यात्रा से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रोम में, मुझे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिला, जिनके आदर्श विश्व स्तर पर लाखों लोगों को साहस और प्रेरणा देते हैं।

प्रधानमंत्री सुबह इटली की राजधानी रोम पहुंचे थे। प्रधानमंत्री यहां वेटिकन में रोमन कैथोलिक धर्मगुरु पोप फ्रांसिस से भी भेंट करेंगे। वह 30-31 अक्टूबर तक रोम में 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन में जी-20 सदस्य देशों, यूरोपीय संघ और अन्य आमंत्रित देशों के राष्ट्राध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भाग लेंगे। यह 8वां जी-20 शिखर सम्मेलन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री भाग लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी इटली के प्रधानमंत्री सहित कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

जी-20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए बना प्रमुख वैश्विक मंच है। भारत पहली बार 2023 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है। इटली की अध्यक्षता के तहत आगामी शिखर सम्मेलन ‘जन, ग्रह, समृद्धि’ विषय के आस-पास केंद्रित है। इसमें महामारी से उबरने और वैश्विक स्वास्थ्य व्यवस्था की मजबूती, आर्थिक सुधार और लचीलापन, जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा बदलाव एवं सतत विकास के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा विषयों पर चर्चा होगी।

About The Author