Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

पीएम मोदी ने अर्बन कानक्लेव प्रदर्शनी का किया अवलोकन, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

लखनऊ। तीन दिवसीय न्यू अर्बन इंडिया कानक्लेव का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ पहुंच गये हैं। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करने से पहले प्रधानमंत्री वहां लगे अर्बन कानक्लेव प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री प्रदर्शनी में लगे सभी स्टाल का एक-एक करके बारीकी से अवलोकन किया और अधिकारियों से उसके संबंध में जानकारी ली।

इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय नगरीय विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेन्द्र पाण्डेय समेत कई लोग मौजूद रहे। पीएम मोदी थोड़ी देर में तीन दिवसीय न्यू अर्बन इंडिया कानक्लेव का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 4737 करोड़ रुपये की 75 शहरी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वह करीब 75 हजार लोगों को घर की चाभी भी सौपेंगे। आजादी का अमृत महोत्सव पर आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम आज से शुरू होकर सात अक्तूबर तक चलेगा। इसमें कई राज्यों के भी प्रतिनिधि व मंत्री भागीदारी कर रहे हैं।

About The Author