Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

सीएम योगी का अखिलेश पर पलटवार, बोले- पटेल की तुलना जिन्ना से करने के लिए मांगें माफी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान पर उनकी हो रही कड़ी आलेचना के बीच सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हमला बोला है। उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान को शर्मनाक बताया और कहा कि अखिलेश की मानसिकता बांटने वाली रही है। उनकी मानसिकता तालिबानी है और इस बयान के लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।

सीएम योगी ने कहा कि कल मैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का वक्तव्य सुन रहा था। वह देश तोड़ने वाले जिन्ना की तुलना इस राष्ट्र को जोड़ने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल से कर रहे थे यह अत्यंत शर्मनाक है। सरदार पटेल भारत की एकता और अखंडता के शिल्पी हैं और वर्तमान में पीएम मोदी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन आजाद भारत को एक भारत के रूप में रखने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वह सरदार वल्लभ भाई पटेल को जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे समाज और पूरे प्रदेश को इसकी निंदा करनी चाहिए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रदेश और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए कि भारत की अखंडता के शिल्पी सरदार वल्लभ भाई पटेल का यह अपमान यह देश कभी स्वीकार नहीं कर सकता। उनका यह वक्तव्य इसलिए आया है क्योंकि विभाजन की उनकी प्रवृति हमेशा रही है।

बता दें कि अखिलेश यादव ने हरदोई की एक जनसभा में बोलते हुए नेहरू, पटेल और गांधी की तुलना जिन्ना से की थी। उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी और जिन्ना एक ही संस्था में पढ़ाई करके बैरिस्टर बनकर आए थे। एक ही जगह पर उन्होंने पढ़ाई लिखाई की। उन्होंने आजादी दिलाई। उन्हें किसी भी तरह से संघर्ष करना पड़ा हो तो वह पीछे नहीं हटे।

About The Author