Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

घरेलू हिंसा कानून का सख्ती से पालन कराने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने घरेलू हिंसा कानून को पूरी तरह लागू करने और पीड़ित महिलाओं की शिकायत सुनने के लिए अधिकारी की नियुक्ति करने की मांग पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। इस मामले पर अगली सुनवाई 6 दिसंबर को होगी।

याचिका में कानूनी मदद और घरेलू हिंसा की पीड़ित महिलाओं के लिए शेल्टर होम बनाए जाने की मांग की गई है। याचिका में मांग की गई है कि घरेलू हिंसा कानून का सख्ती से पालन करने का दिशा-निर्देश जारी किया जाए। याचिका में घरेलू हिंसा की पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

याचिका वी द वुमन नामक एनजीओ ने दायर की है। याचिकाकर्ता की ओर से वकील शोभा गुप्ता ने कहा कि घरेलू हिंसा कानून के लागू होने के 15 साल ज्यादा बीत चुके हैं। इसके बावजूद देश में महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा कम नहीं हो रही है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के 2019 के आंकड़ों के मुताबिक महिलाओं के खिलाफ दर्ज चार लाख पांच हजार अपराधों में से एक तिहाई मामले घरेलू हिंसा के हैं। घरेलू हिंसा के अधिकांश मामलों में तो महिलाएं शिकायत दर्ज कराती ही नहीं हैं।

About The Author