Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

इस शहर के दुर्गा पूजा पंडालों में बनाया गया टीकाकरण केंद्र, कोविड जांच भी होगी

सीवान। दुर्गा पूजा को सार्थक रूप से मनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी इस बार विशेष पहल की है। जिले में बनाये गये पूजा पंडालों में विशेष टीकाकरण केंद्र स्थापित किया गया है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने केयर इंडिया के सहयोग से 26 स्पेशल टीकाकरण केंद्र स्थापित किए हैं। जिसमें शहरी क्षेत्र में 6 अन्य सभी सभी प्रखंडों में एक-एक टीकाकरण केंद्र स्थापित किया गया है। इन सभी टीकाकरण केंद्रों पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक टीकाकरण किया जायेगा। मेला घूमने आने वाले लोग टीकाकरण कराकर खुद और अपने परिवार तथा समाज के लोगों को सुरक्षित करने में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे।

केयर इंडिया के अनुसार दुर्गा पूजा पंडालों में बनाये गये टीकाकरण केंद्रों पर केयर इंडिया की टीम के द्वारा विशेष सहयोग किया गया है। टीकाकर्मी दल और वैक्सीन को छोड़कर सभी जिम्मेदारी केयर इंडिया की टीम को सौंपी गयी है। इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सभी टीकाकरण केंद्रों को सुसज्जित किया गया है। आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है।

सीवान के सिविल सर्जन ने कहा त्यौहारों के रंग में संक्रमण दस्तक देकर फीका न कर दें। इसको ध्यान में रखते हुए इस बार विभाग ने पहल की है। पूजा पंडालों में टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है। जो भी व्यक्ति अभी तक टीकाकरण से वंचित हैं या दूसरा डोज नहीं ले पायें है उनसे अपील है कि टीकाकरण जरूर कराएं।

डीपीएम ने बताया कि दुर्गा पूजा विशेष टीकाकरण केंद्रों पर विभाग के टीकाकरण के प्रति आमजनों को आकर्षित तथा जागरूक करने के उद्देश्य से सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। इसके साथ ही इसके साथ ही बैनर पोस्टर के माध्यम से टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता संदेश प्रदर्शित किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को प्रेरणा मिल सके। तीसरी लहर से बचाव के लिए टीकाकरण एक कारगर हथियार साबित हो सकता है।

About The Author