Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

तीन राज्यों में सड़क दुर्घटनाओं में दो दर्जन की मौत 

Deaths on roadsनई दिल्ली-  देश के तीन राज्यों महाराष्ट्र, राजस्थान और बिहार में हुईं सड़क दुर्घटनाओं में 24 लोगों की मौत हुई है। इन दुर्घटनाओं में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। शनिवार देर रात महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर (पूर्व में औरंगाबाद) में भीषण सड़क हादसा हुआ। रात लगभग 1 बजे एक टैंपो और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 23 लोग घायल हैं। यह हादसा एक्सप्रेस-वे पर बैजापुर टोल प्लाजा के पास हुआ।  बैजापुर पुलिस चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर श्याम सुंदर कवथाड़े ने कहा कि एक्सप्रेस पर खड़े एक ट्रक को पीछे से तेज गति से आ रहे टैंपों ने टक्कर मार दी। इससे टैंपों में बैठे 12 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई है। 17 घायलों में से 6 को बैजापुर के ग्रामीण चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बाकी को संभाजी नगर जिला चिकित्सालय भेजा गया है। घटना में मृतकों की पहचान तनुश्री लखन सोलासे (उम्र 5 ), संगीता विलास असवले (उम्र 40 ), कांताबाई रमेश जगताप (उम्र 38 ), रतन जम्हाधे (उम्र 45 ), काजल लखन सोलासे (उम्र 32 ), रजनी गौतम चेचे (उम्र 32), हौसाबाई आनंद शिरसाट (उम्र 70), झुम्बर काशीनाथ गांगुर्डे (उम्र 50), अशोक ज़ुम्बर गांगुर्डे (उम्र 18), संगीता ज़ुम्बर गांगुर्डे (उम्र 40), मिलिंद पगारे (उम्र 50) और दिलीप प्रभाकर केलाने (उम्र 47) के रूप में की गई है। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने शोक संदेश में कहा है कि सुबह-सुबह संभाजी नगर में भीषण दुर्घटना की सूचना से मन दुःखी है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है। प्रधानमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
बिहार में पांच लोगों की मौत
बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 के सुजावलपुर के पास बस और ऑटो की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। गुस्साए लोगों ने मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मुख्य मार्ग एनएच-28 पर सुजावलपुर चौक के पास जाम लगाकर हंगामा भी किया। उग्र लोगों और पुलिस के बीच हल्की नोक-झोंक भी हुई।
राजस्थान के डूंगरपुर में सात लोगों की मौत
राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर पुलिस चौकी के पास रविवार को एक ट्रक और क्रूजर जीप में टक्कर हो गई। हादसे में जीप में सवार सात लोगों की मौत हो गई। दस यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस व निजी वाहनों की मदद से बिछीवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां से गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर चौकी के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ। इस हादसे में सात लोगों की क्रूजर के नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि कम से कम 10 जख्मी हैं। फिलहाल अभी सात मृतकों में से चार की पहचान हो पाई है। इनमें क्रूजर सवार धनपाल (24) पुत्र गटूलाल डोडियार निवासी साजनपुरा (डूंगरपुर), हेमंत पुत्र नाथू निवासी लांबा पारडा (डूंगरपुर), मुकेश (32) पुत्र मोहन रोत निवासी महूडी (डूंगरपुर) और राकेश पुत्र शंकरलाल रोत निवासी हीराता (डूंगरपुर) शामिल हैं।

About The Author