Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

लाउडस्पीकर को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला

UP News योगी सरकार द्वारा लाउडस्पीकर को लेकर जारी फरमान के बाद उत्तर प्रदेश में कई जगहों से धार्मिक प्रतिष्ठानों से लोगों द्वारा स्वेच्छा से लाउडस्पीकर उतारने की खबरें आ रहीं हैं। इस बीच यूपी के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने जानकारी देते हुए कहा कि यूपी में अब तक 37000 से ज्यादा लाउडस्पीकर उतारे गए हैं। उन्होंने कहा कि आदेश जारी होने के बाद लोगों ने स्वेच्छा से मंदिरों और मस्जिद परिसर से लाउडस्पीकर हटाए हैं। लोगों ने आपसी सहयोग और सौहार्द की भावना के साथ मंदिर और मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे हैं।

ACS ने कहा कि लाउडस्पीकर को लेकर सरकारी फरमान जारी होने के बाद धर्म गुरुओं ने आगे आकर अपील सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की जिसका असर हुआ। वहीं ईद की नमाज को लेकर बोलते हुए ACS अवनीश अवस्थी ने कहा कि आज जुमे की नमाज है और धर्म गुरुओं ने प्रशासन का सहयोग किया है। सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जा रही है और धर्म गुरुओं के सहयोग से अब ईद के दिन भी सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर कार्रवाई हो रही है और माफिया-गुंडों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

 

About The Author