Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ से संजय निषाद ने की मुलाकात

लखनऊ,। निषाद पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। निषाद ने मुलाकात के बाद पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री से कई बिंदुओं पर सार्थक वार्ता हुई है।  प्रमुख तौर पर मझवार आरक्षण, निषाद राज किले पर प्रधानमंत्री को निमंत्रण को लेकर, जनपद एटा और बलिया में मछुआ समाज के युवक-युवती की हत्या और मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं को लेकर बातचीत हुई है   संजय निषाद ने बताया कि मुख्यमंत्री को मझवार आरक्षण की यथास्थिति से अवगत कराया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि वह केंद्र सरकार से बातचीत कर मझवार आरक्षण पर पूर्व की सरकार द्वारा की गई विसंगतियों को दूर कर जल्द से जल्द आरक्षण लागू किया जाए।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मछुआ समाज के गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवित करने का कार्य कर रही है। इसी के संदर्भ में जनपद प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एवं महाराजा गुह्यराज निषाद जी की 56 फीट की गले लगी हुई प्रतिमा लगाई जा रही है। इसका कार्य लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है। मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि वह प्रधानमंत्री को राज्य सरकार की ओर से भव्य प्रतिमा के अनावरण के लिए आमंत्रण भेजें।  उन्होंने बताया कि जनपद एटा और बलिया में निषाद समाज के युवक और युवती की निर्मम हत्या की गई है, किंतु कुछ अधिकारी हत्या के मामले में लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन को इन दोनों हत्याओं की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए और मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से उचित लाभ दिया जाए। निषाद ने बताया कि मुख्यमंत्री को मत्स्य विभाग में केंद्र और राज्य सरकार की चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर अवगत कराया गया है। साथ ही मत्स्य विभाग किस प्रकार आमजन को केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ दे पा रहा है, उसके बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है।

About The Author