Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

बेहोशी की हालत में सड़क किनारे मिली 35 वर्षीय युवती -मामले की जांच में जुटी पुलिस 

मसौली बाराबंकी स्पष्ट आवाज । सफदरगंज थाना क्षेत्र के बघौरा पड़ाव के निकट अयोध्या लखनऊ हाईवे के किनारे शनिवार की तड़के एक 35 वर्षीय युवती  बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। चर्चाओ के मुताबिक एक ट्रक जो अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रहा था उसके चालक ने बेहोशी की हालत मे युवती को हाइवे के किनारे छोड़ा है । शनिवार की सुबह लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय एकाएक हड़कंप मच गया जब बघौरा पड़ाव के निकट हाइवे के किनारे एक 35 वर्षीय बेसुध युवती को पड़ा देख लोगो की भीड़ जुट गयी ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक राम जियावन वर्मा आरक्षी अरविन्द यादव व महिला आरक्षी कान्ति सिंह ने देखा युवती की सांस चल रही है जिसे पुलिस ने आनन फानन में एम्बुलेंस से सीएचसी जैदपुर मे भर्ती कराया लेकिन हालत नाजुक होने पर  जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं  तथा पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। युवती के पास से एक मार्फीन की पुड़िया व नशीली दवा की दो शिशियाँ व सीरिंज बरामद हुई है। चर्चाओ के मुताबिक सुबह करीब 4 बजे एक ट्रक जो अयोध्या की ओर से बाराबंकी की ओर जा रहा था उससे युवती को हाइवे के किनारे फेंका गया है वही सफदरगंज पुलिस का कहना है कि युवती मानसिक रूप से बीमार थी जो बीते कई दिनों से हाइवे के किनारे देखी जाती थी  बहरहाल युवती के पास से ऐसे कोई सुबूत नही मिले है जिससे पहचान हो सके। युवती के होश मे आने पर ही सच्चाई सामने आएगी कि युवती कहा की रहने वाली है और किन परिस्थितियों मे हाइवे के किनारे बेहोशी की हालात मे पहुंची। प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार वर्मा ने बताया कि महिला सीएचसी जैदपुर में भर्ती है, उसकी सुरक्षा के मद्देनजर एक महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है। प्रारंभिक जांच में महिला मानसिक रूप से बीमार है।

About The Author