Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

Farrukhabad News In One Click: एक क्लिक में पढ़ें फर्रुखाबाद की खबर

सांसद ने कोविड टीकाकरण अभियान में 100 करोड़ पार करने पर चिकित्सा कर्मियों का किया सम्मान

फर्रुखाबाद : दिसंबर 2019 मे देश में कोरोना महामारी ने दस्तक दी तो सभी को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी| सभी डर गए की आखिर इस बीमारी से निजात कैसे मिलेगी| इस दौरान देश के पास एक ही विकल्प लॉक डाउन कर ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। जब तक इसकी कोई दवा नहीं बन जाती l हमारे देश के वैज्ञानिक और चिकित्सा कर्मी इस महामारी से निपटने के लिए दवाई की खोज में लग गए l इसके इलाज के लिए   जब टीका बन गया। देश के साथ प्रदेश में भी 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण अभियान चला कर लोगों का टीकाकरण किया तब से लेकर अब तक आज हमारे देश ने 100 करोड़ लोगों को टीका लगाकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

इसी अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने सिविल अस्पताल लिंजीगंज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें जनपद सांसद मुकेश राजपूत ने कोविड के दौरान अच्छा कार्य करने बाले लोगों को सम्मानित किया  साथ ही इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिस पर सांसद, सीएमओ एसीएमओ डीआईओ आदि लोगों ने हस्ताक्षर किये।

इस अवसर पर सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि आज बहुत ही ख़ुशी का पल है आज हम लोगों ने सफलतापूर्वक 100 करोड़ लोगों का कोविड टीकाकरण कर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। साथ ही कहा यह टीकाकरण विश्व का सबसे बड़ा अभियान है। जिसमें सभी का बहुत योगदान रहा यह सब आप सभी के कारण ही हो पाया है आप लोगों ने दिन देखा न रात बस लगे रहे लोगों की देखभाल करने के लिए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा ने कहा कि आज इस अवसर पर हमारे जिले ने भी सफलतापूर्वक 10 लाख लोगों के टीका लगा दिया है यह कहीं न कहीं आप सभी की मेहनत है। आप ने जमीन पर काम करके इस लक्ष्य को प्राप्त किया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा कि हमारी आशा कार्यकर्त्ता, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता इन  सभी के सहयोग से आज हम अपने आपको गौरान्वित महसूस करते हैं  जिनकी बदौलत 10 लाख लोगों को टीका लग गया है।

इस दौरान सांसद ने सीएमओ, एसीएमओ, डीआईओ, डीपीएम, आईओ,  प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आरिफ ,एएनएम रमा, रूपम, नीतू, श्वेता आरती सैनी, सुषमा लाल,प्रीती सीफार की तरफ से अनुपम मिश्र, यूएनडीपी से मानव शर्मा को कोरोना काल में उनके द्वारा किये गए कार्यों के लिए सम्मानित किया।

समाजवादी पार्टी की पदयात्रा ऐतिहासिक रूप देने के लिए फ्रण्टल संगठनों की बैठक

23 अक्टूबर दिन शनिवार प्रातः 9:00 बजे ऐतिहासिक मन्दिर गुरुग्रामेश्वरी देवी से निकाली जाने वाली समाजवादी पार्टी की पदयात्रा को ऐतिहासिक रूप देने के लिए शुक्रवार को सपा के फ्रण्टल संगठनों की बैठक बुलायी गयी। बैठक में मौजूद जिलाध्यक्षों, महासचिवों तथा अन्य पदाधिकारियों में डॉ.जितेंद्र यादव ने जोश भरते हुए कहा जनविरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का यह स्वर्णिम अवसर है।

मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज स्थित कैम्प कार्यालय पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ.जितेन्द्र यादव ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री एवं भाजपा के कद्दावर नेता स्व.अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था अगर सरकारी सम्पत्तियां बिकने लगेंं तो देश के लिए वह समय सबसे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण होता है। आज भाजपा की ही सरकार में सरकारी विभाग निजी हाथों में बेचे जा रहे हैं। उन्होंने कहा आज हर वर्ग परेशान है, महंगाई की आग में हर आम-ओ-खास झुलस रहा है। बिजली के बिल दोगुने हो गए, आवागमन बेहद महंगा हो गया, लेकिन सरकार महंगाई कम करने की दिशा में कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा यह पदयात्रा साधारण नहीं है, इतनी भीड़ जमा करो कि सत्ता में बैठे लोगों को सपा की ताकत का एहसास हो जाए।

उन्होंने कहा विनाश काले विपरीत बुद्धि…। सत्ता में बैठे लोग गलतियों की फसल तैयार कर रहे हैं हम सबको बस उस फसल को काटना है। लोगों तक अपने विकास कार्यों की, अपनी नीतियों की बात पहुंचानी है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से भारी संख्या में पदयात्रा में पहुंचने का आह्वान किया।

अपने सभी मित्रों से, साथियों से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करके अथवा फोन करके इस यात्रा के लिए आमंत्रित करें। संचालन कर रहे जिला महासचिव मन्दीप यादव एडवोकेट ने कहा कि हर कार्यकर्ता यह सोच ले वह स्वयं प्रत्याशी है। हर काम छोड़कर इस समय पार्टी के कार्य प्रमुखता से करे। उन्होंने कहा कि भीड़ को ऐतिहासिक रूप देना सबकी जिम्मेदारी है और सभी इसका निर्वहन करे।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रामविलास राजपूत,महिला सभा की जिलाध्यक्ष सुलक्षण सिंह, अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष सुभाषचन्द्र शाक्य एडवोकेट, महासचिव देवेन्द्र सिंह यादव एड. समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अनुराग यादव, मजदूर सभा जिलाध्यक्ष आशीष शर्मा, सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बेंचेलाल यादव, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष साजिद अली, समाजवादी यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष शशांक सक्सेना,जिला प्रवक्ता इलियास मंसूरी, सुबोध यादव, शमसाबाद के ब्लाक अध्यक्ष आलोक गंगवार, महासचिव अमित पाल, केशव पाल, बिल्लू श्रीवास्तव, अमृतपुर विधानसभा अध्यक्ष उदयप्रताप यादव (भोला), पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरविंद कश्यप, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुन्नालाल राठौर, अरविंद बाथम, जंगालीलाल बाथम, शिवशंकर शर्मा, छात्रसभा के जिला महासचिव अमन चतुर्वेदी,राजपाल यादव, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय बलीपुर भगवंत एवं रजलामई कुईया खेड़ा का किया औचक ​निरीक्षण

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने प्राथमिक विद्यालय बलीपुर भगवंत एवं रजलामई कुईया खेड़ा  का औचक ​निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कक्षाकक्ष में जाकर छात्र/छात्राओं से किताब पढ़वाकर शिक्षण कार्य का जायजा लिया। प्राथमिक विद्यालय रजलामई में बेहतर साफ सफाई एवं रसोई घर में टायलीकरण कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय बलीपुर भगवंत में बेहतर शिक्षण कार्य देख प्रशंसा व्यक्त की । प्रधानाध्यापक को सम्मान समारोह में सम्मानित कराने के निर्देश दिए।

राजस्व मंत्री ने तहसील सदर एवं तहसील कायमगंज का किया निरीक्षण

मंत्री ने निरीक्षण के दौरान उ0प्र0 लेखपाल संघ, उ0प्र0 राजस्व निरीक्षक संघ एवं उ0प्र0 राजस्व अमीन संघ की समस्याओं को सुना एवं उन्होंने कहा कि आपकी समस्या से शासन को अवगत कराकर जल्द से जल्द निस्तारण कराने का प्रयास किया जाएगा। मा0 मंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा ग्रामीणजनों की समस्या के निस्तारण एवं जनजीवन सुधार हेतु बेहतर प्रयार कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनाकर उनका समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। लेखपाल अपनी ​आख्या/रिपोर्ट गुणवत्ता पूर्ण लगाए,ध्यान रखा जाए कि प्रत्येक गरीब को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले।

ऐसा ना हो कि लेखपाल की गलत रिपोर्ट के कारण ग्रामीणजन सरकार की योजना से वंचित रह जाए। पंचायतघरों पर रोस्टर बनाकर लेखपाल की उपस्थित सुनिश्चित कराई जाए। छोटे—छोटे भूमि विवादों को लेखपाल/राजस्व निरीक्षक ग्राम में ही पहुॅचकर मौके पर दोनों पक्षों को समझाकर निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए ताकि वह संबंधित तहसील एवं मुख्यालय जाने हेतु किराये पर खर्च किए जाने वाले अनावश्यक खर्चे से बच सके। लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक 24 घण्टे अपने मोबाइल फोन पर उपलब्ध रहे।

उन्होंने उपस्थित लेखपालों को आय,जाति,मूलनिवास आदि प्रमाण पत्र ससमय जारी करने के निर्देश दिए। शासन की मंशा के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं थाना दिवस की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। मानकों के अनुसार वसूली कराने के निर्देश दिए। आगामी समय में ग्रामीण क्षेत्रों में घरोनी बनाने हेतु सर्वे कराया जाएगा उक्त कार्य को निष्पक्ष रूप से करें सभी लेखपाल। उपजिलाधिकारी,तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार न्यायालय में पुरान लम्बित वादों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई गरीब परिवार ग्रामसभा एवं खलिहान की जमीन पर झोपड़ी डालकर गुजारा कर रहा है उनको दूसरी जगह पट्टा कर रहने हेतु जगह दी जाए। किसी भी गरीब व्यक्ति को अनावश्यक परेशान न किया जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0, मा0विधायक कायमगंज,जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर फर्रूखाबाद, उप जिलाधिकारी कायमगंज आदि उपस्थित रहे।

कायस्थ एकता मंच ने लगाया कोविड 19 टीकाकरण शिविर

कायस्थ एकता मंच , कायस्थ समाज द्वारा कोविड 19 टीकाकरण शिविर , बजरिया स्थित मिलन गेस्ट हाउस में लगाया गया। शिबिर में स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग रहा जिससे लाभार्थियों को  टीकाकरण में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हुई। आलोक रायज़ादा ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण की दोनों खुराक लेना बहुत जरूरी हैं जिससे ब्यक्ति कोरोना से काफी सीमा तक सुरक्षित हो जाता हे अतः आप लोग जो आज पहली खुराक टीकाकरण की ले रहे हैं बो लोग दूसरी टीकाकरण की खुराख अबश्य लें तभी आप सुरक्षित होंगे।

शिबिर में 50 लोगों ने टीकाकरण का लाभ प्राप्त किया। मुकेश सक्सेना , पंकज सक्सेना , दुष्यंत श्रीवास्तव , अशोक सक्सेना , सुनील सक्सेना आदि ने व्यवस्था देखी। अंत में आलोक रायज़ादा ने स्वस्थ विभाग की टीम एवं समाज का धन्यबाद ज्ञापित किया जिनके सहयोग से टीकाकरण शिबिर सफलता पूर्वक सम्पन्न हो सका।

About The Author