Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

महन्त मौत: तीनों आरोपियों की CBI ने मांगी कस्टडी रिमांड, CJM कोर्ट में सुनवाई आज

सीबीआई ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिष के अध्यक्ष रहे महंत नरेन्द्र गिरी की संदिग्ध मौत मामले में तीनों आरोपितों की कस्टडी रिमांड के लिए सीजेएम कोर्ट प्रयागराज में याचिका दाखिल की है। मुख्य जांच अधिकारी के.एस.नेगी दस दिन की रिमांड मांगा है। आज मामले की सुनवाई सीजेएम कोर्ट में होगी।

केन्द्रीय जांच ब्यूरो की टीम स्वर्गीय महंत नरेन्द्र गिरी की मौत मामले के मुख्य आरोपित स्वामी आनन्द गिरी, बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी रहे आद्या तिवारी और पुजारी के बेटे संदीप तिवारी को कस्टडी रिमांड लेकर मामले में पूछताछ करेंगी। इसके साथ कथित आत्महत्या मामले से जुड़े कुछ साक्ष्य जुटाएगी। महंत ने जिस फर्जी वीडिओ की चर्चा की है। उसे हासिल करने तथा घटना से सम्बन्धित अन्य अनसुलझे सवालों का जवाब लेगी।

गौरतलब है कि महंत नरेन्द्र गिरी की मौत के बाद तीनों आरोपितों को गिरफ्तार करके पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया था। जहां से न्यायालय ने तीनों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिराशत में जेल भेज दिया है। सीजेएम कोर्ट में सीबीआई की ओर से दखिल याचिका की सुनवाई सोमवार दोपहर सुनवाई हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि आनन्द गिरी के अधिवक्ता विरोध भी करेंगे।

बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी 20 सितम्बर बाघम्बरी गद्दी के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कमरे में मृत पाये गए थे। 22 सितम्बर को उनके पार्थिव शरीर को अन्त्य परीक्षण के बाद सन्त परम्परा के अनुसार दी गई। साधु सन्तु की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की संस्तुति के बाद सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रविवार को सीबीआई ने सीएफएसएल के फारेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ क्राइम सीन रिक्रिएशन एवं पूरे मठ की फोटो ग्राफी एवं वीडियों ग्राफी किया।

About The Author