Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

चित्र प्रदर्शनी मोदी-योगी के विकास कार्यों का आइना सांसद व जिलाध्यक्ष ने किया चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ

सीतापुर (स्पष्ट आवाज़)। सांसद राजेश वर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने सूचना विभाग की ओर से महावीर पार्क में लगाई गई तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का फीता काट कर शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन कर उसकी सराहना की। सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि चित्र प्रदर्शनी पीएम नरेंद्र मोदी व प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किये गये विकास कार्यों का आईना है। प्रदर्शनी से लोग सरकारी योजनाओं से अवगत होंगे तथा सरकार द्वारा किए गये विकास कार्यों की जानकारी होगी। जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि इस प्रदर्शनी में सरकार द्वारा किसानों, महिलाओं, युवा वर्ग, समाज के वंचित वर्गों एवं आमजन के जीवन स्तर में सुधार के लिए संचालित योजनाओं और नवाचारों को चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है। प्रदर्शनी में विभिन्न पैनलों के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनों में अब तक हुई प्रगति को दर्शाया गया है। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर बताया कि सरकार हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है। मुख्यमंत्री की मंशा व नीयत साफ है कि जो भी योजनाएं संचालित की जा रही है। जो प्रत्येक लाभार्थी को आसानी से प्राप्त हो सके। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी विपुल प्रताप सिंह, पवन सिंह, जिला सूचना अधिकारी लाल कमल सहित पत्रकार व अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author