Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

शामली में एके-47 समेत धरा गया बदमाश

"Famous worldwide Kalashnikov AK-47, on a white background."

UP Crime news उत्तर प्रदेश में शामली के थानाभवन क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर अपराधी को एके-47 राइफल और 1300 कारतूस एवं चार मैगजीन समेत धर दबोचा।पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने मंगलवार को बताया कि मुजफ्फरनगर निवासी गिरफ्तार अभियुक्त अनिल उर्फ पिंटू ने पूछताछ में बताया कि उसने एके-47 कुख्यात अपराधी संजीव जीवा से 11 लाख रूपये में खरीदी थी जिसे छिपाने के लिये वह निकला था मगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पिंटू ने बताया कि रौब गांठने के लिये खरीदे गये इस हथियार से उसे और उसके दोस्त अनिल बंजी ने मेरठ के मोदीपुरम स्थित कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति की हत्या की सुपारी ली थी मगर बाद में इरादा बदल दिया और कुलपति पर दूसरे हथियार से हमला किया गया हालांकि वह इस हमले में बाल बाल बच गये।
इस मामले में अनिल बंजी और उसके साथी पकड़े गये जो इस समय मेरठ जेल में है। गिरफ्तार अपराधी इससे पहले विक्की त्यागी की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है। अनिल बंजी सिसौली कस्बे का निवासी है जिसने वर्ष 2009 में वायुसेना से सेवानिवृत्ति ली थी।उन्होने बताया कि अनिल के कब्जे से एके 47 और चार मैगजीन के अलावा 7.62 एमएम के 700 कारतूस और 4.55 एमएम के 400 कारतूस बरामद किये गये हैं। इस मामले में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। एके 47 और कारतूस कहां से आये और इसमें किसका हाथ है, पता लगाया जा रहा है। इस सिलसिले में जेल में बंद कुछ अभियुक्तों को रिमांड में लेकर पूछताछ की जायेगी।

About The Author