Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

पेपर लीक मामले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निलंबित कर कानूनी कार्रवाई की मांग

UP Board exam news गत दिनों इंटरमीडिएट अंग्रेजी के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में तीन पत्रकारों को जेल भेजने पर पत्रकारों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एकजुट पत्रकारों ने बापू भवन से जुलूस निकालकर नगर भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और न धरना दिया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम राहुल यादव को सौंप  कर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निलंबित करने व उन पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग पत्रकारों ने किया साथ ही साथियों की रिहाई तक आंदोलन को चलाने का ऐलान किया। ज्ञात हो कि अंग्रेजी के प्रश्न पत्र के लीक होने की सूचना पत्रकारों ने जिलाधिकारी को दिया जिसकी पुष्टि के लिए जिलाधिकारी ने लीक प्रश्न पत्र को व्हाट्सएप पर मंगवा कर तीन पत्रकारों अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता को गिरफ्तार करवा कर जेल भेज दिया।
जिससे पत्रकारों में उसी दिन से रोष व्याप्त हो गया। जो सोमवार को फूट पड़ा और पत्रकार संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एकत्रित होकर जुलूस निकालकर और ज्ञापन देकर जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल निलंबित कर आवश्यक कार्रवाई करने और गिरफ्तार निर्दोष पत्रकारों की तत्काल रिहाई और उन पर लगे झूठे मुकदमों को वापस लेने की मांग करते हुए एलान किया कि जब तक पत्रकारों को रिहा नहीं किया जाएगा तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा।

About The Author