Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

संजीवनी नर्सिंग होम का लाइसेंस निलंबित

UP news उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मरीजों के साथ लापरवाही बरतने के आरोपों पर स्थानीय जिला प्रशासन ने एक निजी नर्सिंग होम का लाइसेंस निलंबित कर दिया है।रायबरेली के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वीरेंद्र सिंह ने गुरुवार को बताया कि रायबरेली के संजीवनी नर्सिंग होम के खिलाफ मरीजों के इलाज में गंभीर लापरवाही बरतने की शिकायतें मिली थी। इस आधार पर नर्सिंग होम का लाइसेंस निलंबित कर शिकायतों की जांच शुरू कर दी गयी है।
इससे पहले भी विवादों में रहे इस नर्सिंग होम में लापरवाही के चलते पिछले 7 महीनों में दो प्रसूताओं की मौत हुयी थी। साथ ही इस नर्सिंग हाेम में ऑपरेशन के दौरान मरीजों के पेट में उपकरण छूटने की घटना भी चर्चा में रही। शिकायतों की प्रथम दृष्टया सच्चाई को देखते हुए प्रशासन ने नर्सिंग होम का लाइसेंस निलंबित करने की कार्यवाही कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

About The Author