Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

सेवा भारती और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त तत्वाधान में  नि:शुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन  417 मरीज ने कराया रजिस्ट्रेशन 

बाराबंकी स्पष्ट आवाज ।  नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन( एन एम ओ), सेवा भारती और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त तत्वाधान में  रविवार को  नि:शुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नगर के लखपेड़ा बाग मोहल्ले के श्री दुर्गा मंदिर मे संपन्न हुआ। शिविर में दूर-दूर से आए 417 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त मरीजों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गई। आयोजित शिविर में नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन बाराबंकी के अध्यक्ष एवं ऑर्थो सर्जन डॉ रोहित अग्रवाल, एन एम ओ के जिला महासचिव जनरल सर्जन डॉक्टर रोहित प्रसाद, नेत्र सर्जन डॉ विकास यादव, पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर रुचि टंडन, ऑर्थो सर्जन डॉ अमित वर्मा, डेंटल सर्जन डॉ अतुल वर्मा एवं डॉ आयुष्मान सिंह, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपमा टिंबडेवाल, जनरल फिजिशियन डॉ रंजय गुप्ता तथा डॉ वीके जैन, जनरल सर्जन डॉ सुधीर वर्मा तथा बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रवि आहूजा ने शिविर में आए मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा दवाओं के निशुल्क वितरण की व्यवस्था की गयी। शिविर में चिकित्सकों के अतिरिक्त संघ के जिला संघसंचालक डॉ आर एस गुप्ता, नगर कार्यवाह शैलेंद्र श्रीवास्तव, जिला प्रचारक सुदीप जी, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, सेवा भारती के जिला अध्यक्ष देवी शरण गुप्त, जिला मंत्री मथुरा प्रसाद वर्मा, सोनू भारती, मानस कनौजिया, राहुल कश्यप, मंदिर प्रबंधक अक्षय लाल, मंदिर पुजारी जयप्रसाद तथा ललराम चौधरी सहित अन्य कई समाजसेवी उपस्थित रहे।

About The Author