Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

सांसद ने फीता काटकर किया पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत दो दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का  शुभारंभ 

बाराबंकी स्पष्ट आवाज । राजकीय इण्टर कालेज आडिटोरियम में रविवार को उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत दो दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  उपेन्द्र सिंह रावत  ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जविल कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत ,  जिलाध्यक्ष, भाजपा  अरविन्द कुमार मौर्य जी,  पूर्व एम0एल0सी0  हरगोविन्द्र सिंह  जंग बहादुर पटेल  के साथ ही उप कृषि निदेषक श्रवण कुमार, जिला कृषि अधिकारी राजित राम, भूमि संरक्षण अधिकारी, गोमती डा0 कौषलेन्द्र पाल सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी, कुर्सी,अरूणेष प्रताप सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी  विजय कुमार, कृशि विज्ञान केन्द्र, हैदरगढ़, बाराबंकी की कृशि वैज्ञानिक डा0 रिंकी चैहान, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर, बाराबंकी सु अन्वेशा देव, सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी, कृषि अषोक कुमार मिश्र स्थानीय भाजपा नेता गण सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय कृशकों के साथ ही जनपद की गई ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान एवं राम स्वरूप मेमोरियल विष्वविद्यालय, लखनऊ के कृषि स्नातक छात्र भी उपस्थित रहे। उप कृशि निदेषक,  श्रवण कुमार द्वारा जनपद में कृशि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं रबी अभियान के अन्तर्गत कृशि निवेषों की उपलब्धता की जानकारी कृशकों को उपलब्ध कराई गई। साथ ही अन्तर्राश्ट्रीय मिलेट्स वर्श के उपलक्ष्य में श्री अन्न की उपयोगिता एवं महत्व के बारे में अवगत कराते हुये कृशि के साथ-साथ अन्य विधाओं के प्रयोग से कृशकों को उनकी आय दोगुनी करने के बारे में भी अवगत कराया गया। भूमि संरक्षण अधिकारी, गोमती, बाराबंकी द्वारा परम्परागत एवं प्राकृतिक खेती एवं मृदा स्वास्थ्य के बारे में कृशकों को जानकारी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि माननीय सांसद, बाराबंकी श्री उपेन्द्र सिंह रावत जी  द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने, जैविक एवं प्राकृतिक खेती की उपयोगिता के बारे में अवगत कराते हुये बताया गया कि सरकार लगातार कृशकों के उत्थान हेतु प्रयासरत है। साथ ही उनके द्वारा कृषकों से अनुरोध किया गया कि अपने खेतों में पराली कदापि न जलायें। पद्मश्री राम सरन वर्मा द्वारा कृशकों को श्रीअन्न के महत्व के बारे में कृशकों को बताते हुये अवगत कराया गया कि श्रीअन्न के नियमित प्रयोग से वर्तमान समय की दैनिक बीमारियों से काफी हद तक बचाव हो सकता है। कृषि विषेशज्ञ अषोक कुमार मिश्र  द्वारा रबी फसलों में लगने वाले कीटों एवं उनके निदान, भूमि षोध/बीज शोधन आदि के बारे में अवगत कराया गया।  अन्त में जिला कृषि अधिकारी राजित राम  द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं कृषको को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यक्रम के प्रथम दिवस का समापन किया गया ।

About The Author